{"_id":"78b97d46733cea070e89792f8dad742e","slug":"on-the-ninth-of-devout-submission","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवमी पर नतमस्तक हुए हजारों भक्त ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवमी पर नतमस्तक हुए हजारों भक्त
अमर उजाला पंचकूला
Updated Mon, 14 Oct 2013 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री माता मनसा देवी आश्विन नवरात्र के अंतिम दिन भक्त बड़ी संख्या में माता के दरबार में पहुंचे।
ज्यादातर भक्त घर में कंजक पूजन करके आए थे, तो बहुत से श्रद्घालुओं ने मंदिर में ही कंजक पूजन किया। नवमी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. केके खंडेलवाल ने मनसा देवी मंदिर के परिसर में स्थित यज्ञशाला में कन्या पूजन करने के साथ ही उनको भोजन भी करवाया।
इसके साथ ही उन्होंने हवनकुंड में आहुतियां भी डालीं। इस अवसर पर डॉ. केके खंडेलवाल ने कहा कि वर्ष में दो बार ऐसा मौका आता है, जब प्रकृति में सामंजस्य होता है।
प्रकृति एवं देवी के अनेक स्वरूपों की पूजा की जाती है। प्रकृति के परिवर्तन में सामंजस्य बनाए रखने के लिए भी हम पूजा-अर्चना करते हैं।
हर व्यक्ति का पूजा करने का उद्देश्य बुद्धि, बल, धन, इच्छा शक्ति प्राप्त करना होता है। मन्नत पूरी होने के बाद हमें समाज की सेवा भी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या करके लोग सबसे बडे़ अपराधी बन रहे हैं। समाज से इस बुराई को समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
खंडेलवाल के अलावा चंडीगढ़ के एसएसपी नौनिहाल सिंह ने भी माता मनसा देवी के चरणों में रविवार को माथा टेका।
Trending Videos
ज्यादातर भक्त घर में कंजक पूजन करके आए थे, तो बहुत से श्रद्घालुओं ने मंदिर में ही कंजक पूजन किया। नवमी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. केके खंडेलवाल ने मनसा देवी मंदिर के परिसर में स्थित यज्ञशाला में कन्या पूजन करने के साथ ही उनको भोजन भी करवाया।
इसके साथ ही उन्होंने हवनकुंड में आहुतियां भी डालीं। इस अवसर पर डॉ. केके खंडेलवाल ने कहा कि वर्ष में दो बार ऐसा मौका आता है, जब प्रकृति में सामंजस्य होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रकृति एवं देवी के अनेक स्वरूपों की पूजा की जाती है। प्रकृति के परिवर्तन में सामंजस्य बनाए रखने के लिए भी हम पूजा-अर्चना करते हैं।
हर व्यक्ति का पूजा करने का उद्देश्य बुद्धि, बल, धन, इच्छा शक्ति प्राप्त करना होता है। मन्नत पूरी होने के बाद हमें समाज की सेवा भी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या करके लोग सबसे बडे़ अपराधी बन रहे हैं। समाज से इस बुराई को समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
खंडेलवाल के अलावा चंडीगढ़ के एसएसपी नौनिहाल सिंह ने भी माता मनसा देवी के चरणों में रविवार को माथा टेका।