{"_id":"694862ca528052308903d4ad","slug":"a-tractor-trolley-hit-a-father-and-daughter-riding-a-bike-the-daughter-died-panipat-news-c-244-1-pnp1012-149200-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: बाइक सवार पिता-पुत्री को ट्रैक्टर ट्राॅली ने मारी टक्कर, पुत्री की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: बाइक सवार पिता-पुत्री को ट्रैक्टर ट्राॅली ने मारी टक्कर, पुत्री की मौत
विज्ञापन
मृतक जानवी का फाइल फोटो। परिजन
विज्ञापन
इसराना। थाना इसराना क्षेत्र में शुगर मिल के सामने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राॅली ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। हादसे में पुत्री जानवी (16) की मौत हो गई। वहीं उनके पिता प्रविंद्र घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
सोनीपत जिले के ढुराना गांव निवासी प्रविंद्र ने बताया कि शनिवार को वह अपनी बेटी जानवी के साथ कुरुक्षेत्र गए थे। जहां शाम को लौटते समय जब वह इसराना थाना क्षेत्र में शुगर मिल के सामने पहुंचे तो एक एक्टिवा सवार ने अचानक उनके सामने से कट मार दिया।
जिस कारण उसने अपनी मोटरसाइकिल के ब्रेक लगा दिए। इसी बीच पीछे से आ रही अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर कार दी। हादसे में जानवी सड़क पर गिर गई और ट्राॅली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। हादसे की सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। रविवार को परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए।
हादसे में घायल पिता ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक यूपी के मुजफ्फरनगर के जिले के बुढ़ाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
सोनीपत जिले के ढुराना गांव निवासी प्रविंद्र ने बताया कि शनिवार को वह अपनी बेटी जानवी के साथ कुरुक्षेत्र गए थे। जहां शाम को लौटते समय जब वह इसराना थाना क्षेत्र में शुगर मिल के सामने पहुंचे तो एक एक्टिवा सवार ने अचानक उनके सामने से कट मार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस कारण उसने अपनी मोटरसाइकिल के ब्रेक लगा दिए। इसी बीच पीछे से आ रही अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर कार दी। हादसे में जानवी सड़क पर गिर गई और ट्राॅली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। हादसे की सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। रविवार को परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए।
हादसे में घायल पिता ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक यूपी के मुजफ्फरनगर के जिले के बुढ़ाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।