{"_id":"691a3f8960df3a82b30bbb79","slug":"ankush-wins-under-12-wrestling-event-panipat-news-c-244-1-pnp1006-147240-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: कुश्ती स्पर्धा के अंडर-12 में अंकुश ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: कुश्ती स्पर्धा के अंडर-12 में अंकुश ने मारी बाजी
विज्ञापन
कुश्ती प्रतियोगिता में जोर आजमाइश करते पहलवान। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
इसराना। कृष्ण कुंडू इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी शाहपुर गांव में रविवार को कृष्ण कुंडू कुश्ती गोल्ड कप का आयोजन किया गया। अंडर-12 36 किलोग्राम भारवर्ग लड़कों में अंकुश नहला प्रथम, नैतिक कृष्ण एकेडमी द्वितीय व नितिन बुआना लाखु तृतीय रहे।
अंडर-15 के 44 किलोग्राम भारवर्ग में केशन कृष्ण एकेडमी प्रथम, साहिल नहला द्वितीय व प्रतीक मिर्चपुर तृतीय रहा। 48 किलोग्राम भार वर्ग में साहिल जुआं प्रथम, प्रिंस कृष्ण एकेडमी द्वितीय व हर्ष कृष्ण एकेडमी तृतीय रहा।
अंडर -17 के 48 किलोग्राम भार वर्ग में साहिल कुंडू कृष्ण एकेडमी प्रथम, वंश कांसदी द्वितीय व आदित्य कृष्ण एकेडमी तृतीय रहा। 57 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष जुआं प्रथम, नमन कर्ण स्टेडियम द्वितीय व जतिन नहला तृतीय रहा।
लड़कियों के वर्ग 55 किलो भार वर्ग में काफी प्रथम, मनप्रीत कर्ण स्टेडियम द्वितीय व तमन्ना कांसदी तृतीय रही। 60 किलोग्राम भार वर्ग में खुशी मिर्चपुर प्रथम, नीतू पट्टी कल्याणा द्वितीय व दिव्या पट्टी कल्याणा तृतीय रही। कीर्ति काला अखाड़ा गोहाना प्रथम, वंशिका कर्ण स्टेडियम द्वितीय व याशी मोर माजरा तृतीय रही।
Trending Videos
इसराना। कृष्ण कुंडू इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी शाहपुर गांव में रविवार को कृष्ण कुंडू कुश्ती गोल्ड कप का आयोजन किया गया। अंडर-12 36 किलोग्राम भारवर्ग लड़कों में अंकुश नहला प्रथम, नैतिक कृष्ण एकेडमी द्वितीय व नितिन बुआना लाखु तृतीय रहे।
अंडर-15 के 44 किलोग्राम भारवर्ग में केशन कृष्ण एकेडमी प्रथम, साहिल नहला द्वितीय व प्रतीक मिर्चपुर तृतीय रहा। 48 किलोग्राम भार वर्ग में साहिल जुआं प्रथम, प्रिंस कृष्ण एकेडमी द्वितीय व हर्ष कृष्ण एकेडमी तृतीय रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर -17 के 48 किलोग्राम भार वर्ग में साहिल कुंडू कृष्ण एकेडमी प्रथम, वंश कांसदी द्वितीय व आदित्य कृष्ण एकेडमी तृतीय रहा। 57 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष जुआं प्रथम, नमन कर्ण स्टेडियम द्वितीय व जतिन नहला तृतीय रहा।
लड़कियों के वर्ग 55 किलो भार वर्ग में काफी प्रथम, मनप्रीत कर्ण स्टेडियम द्वितीय व तमन्ना कांसदी तृतीय रही। 60 किलोग्राम भार वर्ग में खुशी मिर्चपुर प्रथम, नीतू पट्टी कल्याणा द्वितीय व दिव्या पट्टी कल्याणा तृतीय रही। कीर्ति काला अखाड़ा गोहाना प्रथम, वंशिका कर्ण स्टेडियम द्वितीय व याशी मोर माजरा तृतीय रही।

कुश्ती प्रतियोगिता में जोर आजमाइश करते पहलवान। संवाद