{"_id":"691a3ec8731d89c5d90e5f69","slug":"teenager-missing-for-two-and-a-half-months-not-found-traffic-jam-outside-police-station-panipat-news-c-244-1-pnp1012-147225-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: ढाई माह से लापता किशोरी का नहीं लगा सुराग, थाने के बाहर लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: ढाई माह से लापता किशोरी का नहीं लगा सुराग, थाने के बाहर लगाया जाम
विज्ञापन
थाने के सामने मोटरसाइकिल लगाकर जाम किया गया रास्ता। संवाद
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
पानीपत। मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की शांतिनगर कॉलोनी में ढाई माह पहले प्रेम जाल में फंसाकर किशोरी का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई न होने से परिजनों में आक्रोश है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे परिजन और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मॉडल टाउन थाने के सामने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और थाने के गेट पर पुलिस का पुतला फूंका। परिजनों का आरोप है कि युवक ने खुद को हिंदू बताकर उनकी बेटी को फंसाया था।
परिजनों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बेटी को बरामद करने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस अब तक बेटी का सुराग नहीं लगा पाई है। उल्टा पुलिस उनके साथ ही अभद्रता करती है। किशोरी की मां ने कहा कि यदि उनकी बेटी नहीं मिली तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बरामदगी की मांग करेंगे। उधर, एसपी ने परिजनों से फोन पर बात की और जल्द किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मामले की जांच सीआईए को सौंपने के आदेश दिए।
शांतिनगर कॉलोनी निवासी महिला का कहना है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं और शांतिनगर में रहकर फैक्टरी में काम करते हैं। उनकी 16 साल की बेटी कक्षा आठ तक पढ़ी है। उनके घर के पास ही करनाल के अलावल गांव निवासी मुस्लिम युवक मैकेनिक की दुकान पर काम करता था। उसने खुद को हिंदू बताकर उनकी बेटी को फंसा लिया। करीब ढाई माह पहले आरोपी उनकी बेटी को लेकर लापता हो गया जिसका मुकदमा मॉडल टाउन थाने में दर्ज है। उसी समय से वह बेटी की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। रविवार को परिजन बजरंग दल के जिला संयोजक विक्की के नेतृत्व में मॉडल टाउन थाने के सामने पहुंचे।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं और परिजनों ने थाने के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। भीड़ ने थाने के गेट पर पुलिस का पुतला फूंका और नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया और फोन पर एसपी से परिजनों की बात कराई। एसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच सीआईए को सौंपी गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों को सोमवार को अपने कार्यालय पर मिलने के लिए बुलाया है। मौके पर बजरंगदल से जिला सह मंत्री पवन सहगल, बिरजू, सुभाष, विशाल यादव, मोनू, रविंद्र नैन, दुर्गावाहिनी से सीमा और दीपा रहे।
Trending Videos
पानीपत। मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की शांतिनगर कॉलोनी में ढाई माह पहले प्रेम जाल में फंसाकर किशोरी का अपहरण करने के मामले में कार्रवाई न होने से परिजनों में आक्रोश है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे परिजन और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मॉडल टाउन थाने के सामने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और थाने के गेट पर पुलिस का पुतला फूंका। परिजनों का आरोप है कि युवक ने खुद को हिंदू बताकर उनकी बेटी को फंसाया था।
परिजनों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बेटी को बरामद करने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस अब तक बेटी का सुराग नहीं लगा पाई है। उल्टा पुलिस उनके साथ ही अभद्रता करती है। किशोरी की मां ने कहा कि यदि उनकी बेटी नहीं मिली तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बरामदगी की मांग करेंगे। उधर, एसपी ने परिजनों से फोन पर बात की और जल्द किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मामले की जांच सीआईए को सौंपने के आदेश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शांतिनगर कॉलोनी निवासी महिला का कहना है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं और शांतिनगर में रहकर फैक्टरी में काम करते हैं। उनकी 16 साल की बेटी कक्षा आठ तक पढ़ी है। उनके घर के पास ही करनाल के अलावल गांव निवासी मुस्लिम युवक मैकेनिक की दुकान पर काम करता था। उसने खुद को हिंदू बताकर उनकी बेटी को फंसा लिया। करीब ढाई माह पहले आरोपी उनकी बेटी को लेकर लापता हो गया जिसका मुकदमा मॉडल टाउन थाने में दर्ज है। उसी समय से वह बेटी की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। रविवार को परिजन बजरंग दल के जिला संयोजक विक्की के नेतृत्व में मॉडल टाउन थाने के सामने पहुंचे।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं और परिजनों ने थाने के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। भीड़ ने थाने के गेट पर पुलिस का पुतला फूंका और नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया और फोन पर एसपी से परिजनों की बात कराई। एसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच सीआईए को सौंपी गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों को सोमवार को अपने कार्यालय पर मिलने के लिए बुलाया है। मौके पर बजरंगदल से जिला सह मंत्री पवन सहगल, बिरजू, सुभाष, विशाल यादव, मोनू, रविंद्र नैन, दुर्गावाहिनी से सीमा और दीपा रहे।