{"_id":"691a3ed3838f3fce2100b3b2","slug":"iron-grill-on-drain-bank-broken-accident-risk-panipat-news-c-244-1-pnp1006-147231-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: ड्रेन किनारे लगी लोहे की ग्रिल टूटी, हादसे का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: ड्रेन किनारे लगी लोहे की ग्रिल टूटी, हादसे का खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पानीपत। शहर में ड्रेन नंबर एक के किनारे लगी लोहे की ग्रिल टूटने से राहगीरों को हादसे का खतरा सता रहा है।
सड़क से गुजरते समय कई बार बाइक सवार ड्रेन में गिरने से बचे हैं। ड्रेन किनारे कई जगह लोहे की ग्रिल टूटी पड़ी है तो कई जगह ग्रिलों को उखाड़कर ले जाया गया है। इससे ड्रेन किनारे से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
शहर में लग रहे जाम से निजात पाने के लिए लोग ज्यादातर ड्रेन किनारे वाली सड़क का उपयोग करते हैं लेकिन कई जगह ग्रिल टूटी है जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता है। इसको लेकर कई बार लोगों ने प्रशासन को शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया है। स्थानीय लोग मुकेश, सुरेश, रामेश्वर और लविश ने बताया कि जिला सचिवालय से लेकर बबैल रोड तक कई जगह ड्रेन किनारे लोहे की ग्रिल टूटी पड़ी है इससो राहगीरों को परेशानी हो रही है। कई बार समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिससे समस्या में कोई सुधार नहीं किया गया है।
Trending Videos
पानीपत। शहर में ड्रेन नंबर एक के किनारे लगी लोहे की ग्रिल टूटने से राहगीरों को हादसे का खतरा सता रहा है।
सड़क से गुजरते समय कई बार बाइक सवार ड्रेन में गिरने से बचे हैं। ड्रेन किनारे कई जगह लोहे की ग्रिल टूटी पड़ी है तो कई जगह ग्रिलों को उखाड़कर ले जाया गया है। इससे ड्रेन किनारे से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
शहर में लग रहे जाम से निजात पाने के लिए लोग ज्यादातर ड्रेन किनारे वाली सड़क का उपयोग करते हैं लेकिन कई जगह ग्रिल टूटी है जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता है। इसको लेकर कई बार लोगों ने प्रशासन को शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया है। स्थानीय लोग मुकेश, सुरेश, रामेश्वर और लविश ने बताया कि जिला सचिवालय से लेकर बबैल रोड तक कई जगह ड्रेन किनारे लोहे की ग्रिल टूटी पड़ी है इससो राहगीरों को परेशानी हो रही है। कई बार समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिससे समस्या में कोई सुधार नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन