{"_id":"691a3ebf9f2fc2c6240da6d5","slug":"increasing-number-of-anonymous-deaths-in-the-district-panipat-news-c-244-1-pnp1012-147216-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: जिले में बढ़ रहा गुमनाम मौतों का आंकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: जिले में बढ़ रहा गुमनाम मौतों का आंकड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपेंद्र कुमार
पानीपत। औद्योगिक नगरी में गुमनाम मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। शहर की सड़कों पर औसतन दो दिन में एक अज्ञात व्यक्ति लावारिस हालत में दम तोड़ता है। इन शवों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाने वाले जनसेवा दल के पदाधिकारियों का कहना है कि अक्तूबर माह में 15 से अधिक अज्ञात शव मिले थे। नवंबर माह में भी शहर में अब तक छह से सात लोगों के शव मिल चुके हैं।
जनसेवा दल के पदाधिकारियों का कहना है कि जिले में एक साल में अज्ञात शवों की संख्या 200 से 225 तक पहुंच जाती है। प्रत्येक माह औसतन 15 से 18 अज्ञात शव जिले की अलग-अलग सड़कों पर मिलते हैं। अक्तूबर माह में 16 अज्ञात शव मिले थे।
वहीं नवंबर माह में भी 15 दिन में सात लोगों के अज्ञात शव सड़कों पर मिल चुके हैं। इनमें से बाद में एक प्रतिशत की ही शिनाख्त हो पाती है। बाकी सभी की मौत गुमनाम होकर रह जाती है। जिनके अंतिम संस्कार से लेकर अस्थियां विसर्जन तक का कार्य जनसेवा दल करता है।
Trending Videos
पानीपत। औद्योगिक नगरी में गुमनाम मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। शहर की सड़कों पर औसतन दो दिन में एक अज्ञात व्यक्ति लावारिस हालत में दम तोड़ता है। इन शवों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाने वाले जनसेवा दल के पदाधिकारियों का कहना है कि अक्तूबर माह में 15 से अधिक अज्ञात शव मिले थे। नवंबर माह में भी शहर में अब तक छह से सात लोगों के शव मिल चुके हैं।
जनसेवा दल के पदाधिकारियों का कहना है कि जिले में एक साल में अज्ञात शवों की संख्या 200 से 225 तक पहुंच जाती है। प्रत्येक माह औसतन 15 से 18 अज्ञात शव जिले की अलग-अलग सड़कों पर मिलते हैं। अक्तूबर माह में 16 अज्ञात शव मिले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं नवंबर माह में भी 15 दिन में सात लोगों के अज्ञात शव सड़कों पर मिल चुके हैं। इनमें से बाद में एक प्रतिशत की ही शिनाख्त हो पाती है। बाकी सभी की मौत गुमनाम होकर रह जाती है। जिनके अंतिम संस्कार से लेकर अस्थियां विसर्जन तक का कार्य जनसेवा दल करता है।