पत्नी से प्रताड़ित डॉक्टर ने दी जान: 'मेरे भाई इनसे पूरा बदला लेना, मुझे इंसाफ दिलाना...', सुसाइड नोट में लिखा
डॉ. सौरभ जैन ने सुसाइड नोट में पत्नी डिंपल, सास, साले और पत्नी के मामा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। उसके भाई गौरव जैन ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार
मेरे भाई इनसे पूरा बदला लेना, मुझे इंसाफ दिलाना... आपका भाई सौरभजैन। मृतक डॉ सौरभ जैन ने अपने बड़े भाई को गौरव जैन के नाम सुसाइड नोट में एक संदेश छोड़ा। इसके साथ ही उसने अपनी मौत के लिए भी पत्नी, सास, साले और पत्नी के मामा को जिम्मेदार बताया। मृतक के भाई गौरव ने पुलिस-प्रशासन से आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
न्यू बसंत विहार निवासी गौरव जैन ने बताया कि वह मूल रूप से गन्नौर सोनीपत के रहने वाले हैं। दिसंबर 2017 में उनके भाई सौरभ जैन की शादी डिंपल के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही वह पत्नी के साथ कैथल में रहने लगे। शादी के एक साल बाद ही उनको एक बेटा हुआ। इसके बाद सौरभ जींद जिले में एक निजी अस्पताल में काम करने लगे।
जींद में रहते हुए सौरभ और डिंपल के बीच विवाद शुरू हो गया और वह नाराज होकर अपने मायके चली गई। इसके बाद सौरभ ने अपना स्थानांतरण पानीपत में करा लिया। उन्होंने लोन लेकर पानीपत की न्यू बसंत विहार कॉलोनी में एक मकान खरीद लिया और पूरे परिवार के साथ रहने लगे। उन्होंने कई बार पत्नी डिंपल को वापस लाने के लिए बात की। लेकिन डिंपल के मामा ने लुधियाना में सौरभ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दायर करा दिया। इसके साथ ही मारपीट के आरोप लगाते हुए भी प्राथमिकी दर्ज करा दी।
इसके बाद उन्होंने सौरभ के खिलाफ गुजारा भत्ता का वाद भी दायर कर लिया था। यही नहीं पानीपत की अदालत में भी तलाक का मुकदमा चल रहा है। गौरव ने आरोप लगाए कि डिंपल के मामा टीटू ने कभी उनकी बात नहीं होने दी। जिस कारण उनके बीच विवाद बढ़ता चला गया। अब वह 50 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। गौरव जैन ने पानीपत पुलिस ने अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह है मामला
चिकित्सक सौरभ जैन ने न्यू बसंत नगर स्थित घर में किसी दवा का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उनकी पत्नी और ससुरालियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। आरोप हैं कि तीन साल से उनकी पत्नी मायके में रह रही है और सौरभ से 50 लाख रुपये व जेवर की मांग कर रही थी।
तीन साल से उनकी बेटे से भी बात नहीं कराई। इन सबके चलते सौरभ तनाव में थे। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि दिल्ली के बुद्ध विहार निवासी पत्नी डिंपल, सास रेनू, साले शुभम और पत्नी के मामा टीटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
2017 में हुई थी शादी
गौरव जैन ने बताया कि सौरभ पानीपत में असंध रोड स्थित छाबड़ा अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज थे। सौरभ की शादी दिसंबर 2017 में दिल्ली के बुद्ध विहार की डिंपल जैन से हुई थी। उनका एक बेटा भी है। सौरभ और डिंपल के बीच तीन साल से विवाद चल रहा है।
मायके वालों का भी खर्च उठाने का बनाती थी दबाव
आरोप लगाया कि डिंपल उनके भाई पर मायके वालों का भी खर्च उठाने का दबाव बनाती थी। तीन साल पहले डिंपल मायके में चली गई और वहीं रहने लगी। वह बेटे को भी साथ ले गई थी। गौरव जैन ने बताया कि डिंपल ने पानीपत में तलाक का मुकदमा दायर किया था।
पंजाब के लुधियाना में भी तीन मुकदमे करा रखे थे। सभी मामलों में फैसला करने के लिए रुपये की मांग की जा रही थी। डिंपल के मामा टीटू ने 50 लाख रुपये की प्रॉपर्टी नाम कराने, 10-10 लाख रुपये की एफडी कराने और शादी में डिंपल को मिले जेवरात देने को कहा था। इससे सौरभ परेशान थे।
मेरी मौत के लिए दिल्ली वाले जिम्मेदार...
पुलिस को सौरभ जैन के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने लिखा है कि उसकी मौत के जिम्मेदार दिल्ली वाले हैं। मेरी ससुराल वालों और उनके मामा ने हमें बहुत परेशान कर रखा है। पैसों की डिमांड कर रहे हैं। तीन साल हो गए मेरी पत्नी को मेरे से अलग हुए। बच्चे से भी बात नहीं करने देते।