Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Due to dense fog in Panipat, visibility remained zero during morning and evening hours, and the maximum temperature dropped by one degree
{"_id":"694e657e284a42b48a031d5f","slug":"video-due-to-dense-fog-in-panipat-visibility-remained-zero-during-morning-and-evening-hours-and-the-maximum-temperature-dropped-by-one-degree-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में कोहरा बढ़ने से सुबह-शाम दृश्यता रही शून्य, अधिकतम तापमान में एक डिग्री घटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में कोहरा बढ़ने से सुबह-शाम दृश्यता रही शून्य, अधिकतम तापमान में एक डिग्री घटा
जिले में दो दिन साफ मौसम रहने के बाद फिर से कोहरे का असर बढ़ने लगा है। शुक्रवार तड़क कोहरा बढ़ने से दृश्यता शून्य रही। सड़कों पर वाहन रेंग रेंगकर चले। अधिकतम तापमान में एक डिग्री की कमी आई और हवा चलने से पूरा दिन ठिठुरन बनी रही। मौसम विशेषज्ञ ने कोहरा व ठंड बढ़ने और तापमान में कमी आने की संभावना जताई है।
बुधवार और वीरवार को दोपहर तक मौसम साफ रहने के बाद फिर से कोहरे का असर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे तक दृश्यता शून्य रही और साढ़े नौ बजे तक दृश्यता 10 मीटर रही। दृश्यता कम रहने से वाहन सड़कों पर रेंग रेंगकर चले। लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई।
लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में अतिरिक्त समय लगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की कमी आई है अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार छह किलोमीटर प्रति घंटा रही। हवा ने ठंड बढ़ाने का काम किया। पूरा दिन ठंड से हाथ-पैर ठिठुरते रहे। जौरासी निवासी शंकुतला ने बताया कि वह सुबह नौ बजे जिला नागरिक अस्पताल में दवा लेने के लिए घर से चली थी लेकिन कोहरा होने से उसे करीब एक घंटे का समय अस्पताल तक पहुंचने में लगा।
ऑटो से आते समय हवा ठंडी लग रही थी जिससे हाथ-पैर ठिठुरते रहे। फिर अस्पताल में दवा व इलाज लेने में उसे करीब दो घंटे का समय लगा। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि कोहरा और ठंड बढ़ सकती है जिससे तापमान में कमी आ सकती है। कोहरा बढ़ने से वाहन चालकों को वाहनों की गति धीमी रखनी चाहिए और लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। शीतलहर से बचने के लिए सिर को अच्छे से ढककर बाहर निकले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।