{"_id":"694dab46494fb334ef0b478e","slug":"panipat-architect-prepared-the-design-of-atal-smriti-park-panipat-news-c-244-1-pnp1012-149467-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: पानीपत के वास्तुकार ने तैयार किया अटल स्मृति पार्क का डिजाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: पानीपत के वास्तुकार ने तैयार किया अटल स्मृति पार्क का डिजाइन
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पंचकूला में बन रही अटल स्मृति वाटिका में उनके जीवन के मूल्यों से जुड़ी है। वाटिका के मुख्य द्वार पर लगा पत्थर पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मभूमि ग्वालियर से ही मंगवाया गया है। वाटिका का डिजाइन पानीपत के वास्तुकार प्रवीण चोपड़ा ने तैयार किया है। इनकी देखरेख में ही पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है।
प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि इस पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों, जीवन मूल्यों और लोकतांत्रिक जीवन को स्थापत्य रूप देने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही मुख्य द्वार को कवि अटल द्वार का नाम दिया गया है। पार्क के बीच में करीब 41 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया है। इसके बाद पार्क के निर्माण को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अटल स्मृति पार्क का डिजाइन तैयार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के मूल्यों को ध्यान में रखा गया है।
पार्क के मुख्य द्वार पर ग्वालियर का पत्थर लगाया जा रहा है। क्योंकि ग्वालियर पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मभूमि रही है। इसके साथ ही मूर्ति के बेस में लगाया गया पत्थर भी ग्वालियर से मंगवाया गया है। उन्होंने कहा कि अटल स्मृति वाटिका केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि स्मृति, संस्कृति, प्रकृति और सार्वजनिक संवाद का एक जीवंत संगम है। इसकी वास्तु योजना में ऐसे सार्वजनिक स्थानों का सृजन किया गया है, जहां आम नागरिक ठहरकर सोच सकें, संवाद कर सकें और लोकतांत्रिक मूल्यों से आत्मीय रूप से जुड़ सकें।
बॉक्स
सात जोन में बांटा गया है पूरा पार्क
फिलहाल पार्क का निर्माण 5.50 एकड जमीन पर चल रहा है। जिसे सात जोन में बांटा गया है। इनमें हरित परिदृश्य, खुले सार्वजनिक स्थान और प्रतीकात्मक तत्वों का संतुलित समावेश किया गया है। विकसित खुले मार्ग, शांत स्थल और वैचारिक प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लोकतांत्रिक, सांस्कृतिक और मानवीय दृष्टिकोण को स्थापत्य रूप प्रदान करते हैं।
बॉक्स
पांच करोड़ से तैयार की 41 फीट की प्रतिमा
पार्क के बीच में पूर्व प्रधानमंत्री की 41 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा के निर्माण में पांच करोड़ रुपये का खर्च आया है। प्रतिमा को जिस बेस पर रखा गया है उसकी ऊंचाई 15 फीट तक रखी गई है। इसके साथ ही पूर्व पार्क के निर्माण में 40 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। निर्माण कार्य को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
-- -
Trending Videos
प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि इस पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों, जीवन मूल्यों और लोकतांत्रिक जीवन को स्थापत्य रूप देने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही मुख्य द्वार को कवि अटल द्वार का नाम दिया गया है। पार्क के बीच में करीब 41 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया है। इसके बाद पार्क के निर्माण को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अटल स्मृति पार्क का डिजाइन तैयार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के मूल्यों को ध्यान में रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्क के मुख्य द्वार पर ग्वालियर का पत्थर लगाया जा रहा है। क्योंकि ग्वालियर पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मभूमि रही है। इसके साथ ही मूर्ति के बेस में लगाया गया पत्थर भी ग्वालियर से मंगवाया गया है। उन्होंने कहा कि अटल स्मृति वाटिका केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि स्मृति, संस्कृति, प्रकृति और सार्वजनिक संवाद का एक जीवंत संगम है। इसकी वास्तु योजना में ऐसे सार्वजनिक स्थानों का सृजन किया गया है, जहां आम नागरिक ठहरकर सोच सकें, संवाद कर सकें और लोकतांत्रिक मूल्यों से आत्मीय रूप से जुड़ सकें।
बॉक्स
सात जोन में बांटा गया है पूरा पार्क
फिलहाल पार्क का निर्माण 5.50 एकड जमीन पर चल रहा है। जिसे सात जोन में बांटा गया है। इनमें हरित परिदृश्य, खुले सार्वजनिक स्थान और प्रतीकात्मक तत्वों का संतुलित समावेश किया गया है। विकसित खुले मार्ग, शांत स्थल और वैचारिक प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लोकतांत्रिक, सांस्कृतिक और मानवीय दृष्टिकोण को स्थापत्य रूप प्रदान करते हैं।
बॉक्स
पांच करोड़ से तैयार की 41 फीट की प्रतिमा
पार्क के बीच में पूर्व प्रधानमंत्री की 41 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा के निर्माण में पांच करोड़ रुपये का खर्च आया है। प्रतिमा को जिस बेस पर रखा गया है उसकी ऊंचाई 15 फीट तक रखी गई है। इसके साथ ही पूर्व पार्क के निर्माण में 40 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। निर्माण कार्य को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।