{"_id":"694c46a248d8579eb9060489","slug":"sachkhand-express-delayed-by-seven-hours-passengers-upset-panipat-news-c-244-1-pnp1011-149410-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: सचखंड एक्सप्रेस सात घंटे लेट, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: सचखंड एक्सप्रेस सात घंटे लेट, यात्री परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। ट्रेनें के लगातार देरी से आने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में कई-कई घंटे तक का कीमती समय खराब करना पड़ रहा है। साथ ही अपने गंतव्य पर देरी से पहुंचने से भी यात्री परेशान हैं। बुधवार को सचखंड एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें देरी से आई।
यात्री सुषमा और संदीप ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर अपनी ट्रेन के इंतजार में दो घंटे हो चुके हैं। उनकी ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से आ रही है। करीब ढाई घंटे में तो हम अपने गंतव्य पर ही पहुंच जाते। हमें समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना था लेकिन ट्रेन देरी के कारण देरी से ही पहुंचेंगे। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में अपना कीमती समय न खराब करना पड़े और समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सके।
ये ट्रेनें आई देरी से
सचखंड एक्सप्रेस सात घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे और शान ए पंजाब साढ़े चार घंटे की देरी से आई। ऊंचाहार एक्सप्रेस पौना घंटे, गोवा संपर्क क्रांति 1.09 घंटे और नेताजी एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से आई। जम्मू तवी एक्सप्रेस दो घंटे, जम्मू मेल डेढ़ घंटा और गीता जयंती एक्सप्रेस 1.20 घंटे की देरी से आई। आम्रपाली एक्सप्रेस पौने पांच घंटे, दिल्ली पानीपत एमईएमयू पौने दो घंटे और नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू एक घंटे की देरी से आई। कालका शताब्दी एक्सप्रेस 2.20 घंटे, हिमाचल एक्सप्रेस एक घंटा और संबलपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से आई। कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू दो घंटे, दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस पौना घंटा और झेलम एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से आई।
कोहरे की वजह से ट्रेनों के देरी से चलने की स्थिति बन रही है। कोहरे के कारण कई रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार घटानी पड़ रही है, इससे यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर दृश्यता 50 से 100 मीटर तक ही है।
-राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर।
Trending Videos
यात्री सुषमा और संदीप ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर अपनी ट्रेन के इंतजार में दो घंटे हो चुके हैं। उनकी ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से आ रही है। करीब ढाई घंटे में तो हम अपने गंतव्य पर ही पहुंच जाते। हमें समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना था लेकिन ट्रेन देरी के कारण देरी से ही पहुंचेंगे। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में अपना कीमती समय न खराब करना पड़े और समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये ट्रेनें आई देरी से
सचखंड एक्सप्रेस सात घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे और शान ए पंजाब साढ़े चार घंटे की देरी से आई। ऊंचाहार एक्सप्रेस पौना घंटे, गोवा संपर्क क्रांति 1.09 घंटे और नेताजी एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से आई। जम्मू तवी एक्सप्रेस दो घंटे, जम्मू मेल डेढ़ घंटा और गीता जयंती एक्सप्रेस 1.20 घंटे की देरी से आई। आम्रपाली एक्सप्रेस पौने पांच घंटे, दिल्ली पानीपत एमईएमयू पौने दो घंटे और नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू एक घंटे की देरी से आई। कालका शताब्दी एक्सप्रेस 2.20 घंटे, हिमाचल एक्सप्रेस एक घंटा और संबलपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से आई। कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू दो घंटे, दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस पौना घंटा और झेलम एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से आई।
कोहरे की वजह से ट्रेनों के देरी से चलने की स्थिति बन रही है। कोहरे के कारण कई रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार घटानी पड़ रही है, इससे यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर दृश्यता 50 से 100 मीटर तक ही है।
-राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर।