{"_id":"6945c26eae85cf1ddb02b559","slug":"the-city-was-wrapped-in-a-thick-blanket-of-fog-vehicles-crawled-on-the-road-panipat-news-c-244-1-pnp1007-149079-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर, सड़क पर रेंगकर चले वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर, सड़क पर रेंगकर चले वाहन
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मैदानी क्षेत्र में धुंध गहराने के साथ ठंड बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को सुबह के समय धुंध के चलते दृश्यता 10 मीटर रही। ऐसे में सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। दिन के समय 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने पर अधिकतम तापमान तीन और न्यूनतम तापमान एक डिग्री घट हो गया।
ऐसे में रात के साथ दिन में भी ठंड बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञ ने अगले तीन दिन तक धुंध गहराने की संभावना जताई है।
शुक्रवार को सुबह पांच बजे मौसम साफ रहा। उसके बाद धुंध का असर बढ़ने लगा। सात बजे तक इतना बढ़ा कि दृश्यता मात्र 10 मीटर रह गई। सुबह 10 बजे हवा चलने से धुंध का असर कुछ कम हुआ फिर 12 बजे हल्की धूप निकलने से कुछ समय के लिए लोगों को धुंध से राहत मिली।
सायं पांच बजे ही फिर से धुंध बढ़ने लगी। ऐसे में वाहनों की रफ्तार कम हुई। शुक्रवार को हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा रही। अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि धुंध का असर अगले तीन दिन और बढ़ सकता है। धुंध के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाते समय अतिरिक्त ध्यान रखना चाहिए और लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।
गर्म पेय पदार्थों की मांग बढ़ी : ठंड बढ़ने से गर्म पेय पदार्थों की मांग बढ़ने लगी है। इंसार बाजार में चाय का स्टॉल लगाने वाले रामू ने बताया कि पहले गैस का एक सिलिंडर एक महीना आराम से चल जाता था लेकिन इस बार सिलिंडर मात्र 25 दिन में ही खत्म हो गया। ठंड बढ़ने के साथ लोगों में गर्म चाय, कॉफी और सूप की मांग बढ़ी है।
Trending Videos
ऐसे में रात के साथ दिन में भी ठंड बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञ ने अगले तीन दिन तक धुंध गहराने की संभावना जताई है।
शुक्रवार को सुबह पांच बजे मौसम साफ रहा। उसके बाद धुंध का असर बढ़ने लगा। सात बजे तक इतना बढ़ा कि दृश्यता मात्र 10 मीटर रह गई। सुबह 10 बजे हवा चलने से धुंध का असर कुछ कम हुआ फिर 12 बजे हल्की धूप निकलने से कुछ समय के लिए लोगों को धुंध से राहत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सायं पांच बजे ही फिर से धुंध बढ़ने लगी। ऐसे में वाहनों की रफ्तार कम हुई। शुक्रवार को हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा रही। अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि धुंध का असर अगले तीन दिन और बढ़ सकता है। धुंध के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाते समय अतिरिक्त ध्यान रखना चाहिए और लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।
गर्म पेय पदार्थों की मांग बढ़ी : ठंड बढ़ने से गर्म पेय पदार्थों की मांग बढ़ने लगी है। इंसार बाजार में चाय का स्टॉल लगाने वाले रामू ने बताया कि पहले गैस का एक सिलिंडर एक महीना आराम से चल जाता था लेकिन इस बार सिलिंडर मात्र 25 दिन में ही खत्म हो गया। ठंड बढ़ने के साथ लोगों में गर्म चाय, कॉफी और सूप की मांग बढ़ी है।