{"_id":"696542a797513ed829003857","slug":"12-new-steel-water-booths-will-be-installed-at-the-railway-station-rewari-news-c-198-1-rew1001-231944-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे स्टील के 12 नए वाटर बूथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे स्टील के 12 नए वाटर बूथ
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
फोटो: 12रेवाड़ी। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पुराने और सीमेंटेड वाटर बूथों को हटाकर उनकी जगह 12 नए स्टेनलेस स्टील के गोल वाटर बूथ लगाने का निर्णय लिया गया है। स्टील के वाटर बूथ लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। फरवरी तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
वर्तमान में प्लेटफॉर्म नंबर–6 पर सीमेंटेट वाटर बूथ लगे हैं। ये बूथ काफी समय से उपयोग में थे और काफी पुराने हो चुके थे। इसके चलते कई तरह की समस्याएं आ रही थीं। सीमेंटेड वाटर बूथ अधिक जगह घेर रहे थे जिससे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होती थी।
इसके अलावा इनमें बार-बार पानी की लाइन जाम होने की शिकायतें आती रहती थीं। गर्मी के मौसम में जब यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है तब इन बूथों पर पानी भरने और निकलने की समस्या आम हो जाती थी।
इन्हीं सभी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म नंबर–6 पर पुराने सीमेंट के वाटर बूथों को हटाकर आधुनिक स्टेनलेस स्टील बूथ लगाने का फैसला लिया है।
-
सुविधाजनक होगा स्टील का वाटर बूथ
नए बूथ गोल आकार के होंगे, जिससे कम जगह में अधिक उपयोग संभव होगा। इनका डिजाइन ऐसा होगा कि यात्रियों को पानी भरने में आसानी होगी और भीड़ होने पर अव्यवस्था नहीं फैलेगी। स्टील के वाटर बूथ जंगरोधी होंगे और लंबे समय तक टिकाऊ रहेंगे। इनकी सफाई भी आसानी से की जा सकेगी, जिससे प्लेटफॉर्म पर स्वच्छता बेहतर होगी। इनमें पानी की सप्लाई व्यवस्था को भी आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा ताकि जाम और लीकेज जैसी समस्याएं न हों। प्लेटफॉर्म नंबर–6 रेवाड़ी जंक्शन का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, जहां से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें गुजरती हैं।
-
वर्जन
स्टेनलेस स्टील के वाटर बूथ कम जगह में स्थापित होंगे। इससे जगह बचेगी। यह कार्य फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। -पूजा मित्तल, सीनियर डीसीएम।
Trending Videos
वर्तमान में प्लेटफॉर्म नंबर–6 पर सीमेंटेट वाटर बूथ लगे हैं। ये बूथ काफी समय से उपयोग में थे और काफी पुराने हो चुके थे। इसके चलते कई तरह की समस्याएं आ रही थीं। सीमेंटेड वाटर बूथ अधिक जगह घेर रहे थे जिससे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा इनमें बार-बार पानी की लाइन जाम होने की शिकायतें आती रहती थीं। गर्मी के मौसम में जब यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है तब इन बूथों पर पानी भरने और निकलने की समस्या आम हो जाती थी।
इन्हीं सभी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म नंबर–6 पर पुराने सीमेंट के वाटर बूथों को हटाकर आधुनिक स्टेनलेस स्टील बूथ लगाने का फैसला लिया है।
-
सुविधाजनक होगा स्टील का वाटर बूथ
नए बूथ गोल आकार के होंगे, जिससे कम जगह में अधिक उपयोग संभव होगा। इनका डिजाइन ऐसा होगा कि यात्रियों को पानी भरने में आसानी होगी और भीड़ होने पर अव्यवस्था नहीं फैलेगी। स्टील के वाटर बूथ जंगरोधी होंगे और लंबे समय तक टिकाऊ रहेंगे। इनकी सफाई भी आसानी से की जा सकेगी, जिससे प्लेटफॉर्म पर स्वच्छता बेहतर होगी। इनमें पानी की सप्लाई व्यवस्था को भी आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा ताकि जाम और लीकेज जैसी समस्याएं न हों। प्लेटफॉर्म नंबर–6 रेवाड़ी जंक्शन का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, जहां से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें गुजरती हैं।
-
वर्जन
स्टेनलेस स्टील के वाटर बूथ कम जगह में स्थापित होंगे। इससे जगह बचेगी। यह कार्य फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। -पूजा मित्तल, सीनियर डीसीएम।