{"_id":"69654231b8e3512c56027de4","slug":"hbse-special-marks-improvement-exams-to-begin-from-21st-rewari-news-c-198-1-fth1001-231931-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: एचबीएसई की विशेष अंक सुधार परीक्षाएं 21 से शुरू होंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: एचबीएसई की विशेष अंक सुधार परीक्षाएं 21 से शुरू होंगी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की विशेष अंक सुधार परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने इन परीक्षाओं का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षाएं 31 जनवरी तक आयोजित कराई जाएंगी।
विशेष अंक सुधार परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से करीब 2600 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। विद्यार्थियों को अपने प्रवेश पत्र के अनुसार निर्धारित केंद्र पर समय से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
अंक सुधार परीक्षाओं के आयोजन के लिए हरियाणा में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हिसार में दो केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि गुरुग्राम, रोहतक, करनाल और भिवानी में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड की ओर से परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
-
परीक्षा का कार्यक्रम
21 जनवरी को हिंदी कोर, 22 को अंग्रेजी कोर, 24 को केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज और इतिहास, 27 जनवरी को राजनीति विज्ञान, 28 को भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र, 29 को अंग्रेजी वैकल्पिक, हिंदी वैकल्पिक, भूगोल, लोक प्रशासन, पंजाबी, उर्दू, जीव विज्ञान, मनोविज्ञान, ललित कला और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी। 30 जनवरी को गणित, शारीरिक शिक्षा और 31 जनवरी को संस्कृत की परीक्षा होगी।
वर्जन :
विशेष अंक सुधार परीक्षाएं 21 से 31 जनवरी तक होंगी। बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षाओं का शेड्यूड अपलोड किया गया है। परीक्षार्थियों से परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहुंचने और प्रवेश पत्र व दस्तावेज लेकर आने की अपील की गई है। किसी भी प्रकार की जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से लें।- बिजेंद्र हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी।
Trending Videos
विशेष अंक सुधार परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से करीब 2600 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। विद्यार्थियों को अपने प्रवेश पत्र के अनुसार निर्धारित केंद्र पर समय से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंक सुधार परीक्षाओं के आयोजन के लिए हरियाणा में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हिसार में दो केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि गुरुग्राम, रोहतक, करनाल और भिवानी में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड की ओर से परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
-
परीक्षा का कार्यक्रम
21 जनवरी को हिंदी कोर, 22 को अंग्रेजी कोर, 24 को केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज और इतिहास, 27 जनवरी को राजनीति विज्ञान, 28 को भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र, 29 को अंग्रेजी वैकल्पिक, हिंदी वैकल्पिक, भूगोल, लोक प्रशासन, पंजाबी, उर्दू, जीव विज्ञान, मनोविज्ञान, ललित कला और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी। 30 जनवरी को गणित, शारीरिक शिक्षा और 31 जनवरी को संस्कृत की परीक्षा होगी।
वर्जन :
विशेष अंक सुधार परीक्षाएं 21 से 31 जनवरी तक होंगी। बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षाओं का शेड्यूड अपलोड किया गया है। परीक्षार्थियों से परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहुंचने और प्रवेश पत्र व दस्तावेज लेकर आने की अपील की गई है। किसी भी प्रकार की जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से लें।- बिजेंद्र हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी।