{"_id":"690baf7b8c4de24d540639a2","slug":"700-quintals-of-wheat-seeds-distributed-more-than-650-quintals-left-rewari-news-c-195-1-jjr1003-128025-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 700 क्विंटल गेहूं का बीज वितरित, 650 क्विंटल से अधिक बचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 700 क्विंटल गेहूं का बीज वितरित, 650 क्विंटल से अधिक बचा
विज्ञापन
05jjrp19- झज्जर। किसानों को गेहूं का बीज वितरित करते हुए प्रभारी। संवाद
- फोटो : mathura
विज्ञापन
झज्जर। शहर के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पास स्थित दो सरकारी दुकानों व इफ्को केंद्र से बुधवार को लगभग 700 क्विंटल गेहूं का बीज किसानों को वितरित किया गया। वहीं, बुधवार की शाम को हरियाणा बीज विकास निगम की दुकान पर 350 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा है। दोनों सरकारी दुकानों पर बचा हुआ 650 क्विंटल से अधिक गेहूं का बीज वीरवार को किसानों को वितरित किया जाएगा।
जिले में गेहूं की बिजाई का समय चला हुआ है। गेहूं का बीज लेने के लिए कृषि व किसान कल्याण विभाग के पास किसान लगातार गेहूं का बीज लेने के लिए पहुंच रहे हैं। गेहूं का बीज लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है।
कृषि व किसान कल्याण विभाग के पास स्थित हरियाणा बीज विकास निगम की दुकान पर मंगलवार की रात को 420 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा था। वहीं, पहले भी दुकान में गेहूं का बीज बचा हुआ था। बुधवार को हरियाणा बीज विकास निगम की दुकान से 250 क्विंटल से अधिक गेहूं का बीज किसानों को वितरित किया गया।
इसके बाद बुधवार की शाम को हरियाणा बीज विकास निगम की दुकान पर 350 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा है। अब इस दुकान पर लगभग 550 क्विंटल गेहूं का बीज बचा हुआ है जिसको आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।
इसके अलावा शहर के कृषि व किसान कल्याण विकास के पास स्थित हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम की दुकान पर बुधवार की सुबह 410 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा था जिसमें से लगभग 292 क्विंटल गेहूं किसानों को वितरित किया गया।
वहीं, बचा हुआ लगभग 118 क्विंटल गेहूं आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा। इसके अलावा इफ्को केंद्र पर करीब 160 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा, जिसको बुधवार को किसानों को वितरित किया गया। अब कृषि व किसान कल्याण विभाग के पास स्थित दो सरकारी दुकानों पर 303, 187 और 222 किस्म का गेहूं का बीज बचा हुआ है।
वर्जन
बुधवार को 250 क्विंटल से अधिक गेहूं का बीज किसानों को वितरित किया है। इसके अलावा बुधवार की शाम को उनके पास 350 क्विंटल गेहूं का बीज आया है। अभी दुकान पर लगभग 550 क्विंटल गेहूं का बीज बचा हुआ है जिसको आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।
-राकेश भौरिया, प्रभारी, हरियाणा बीज विकास निगम बीज बिक्री केंद्र, झज्जर।
वर्जन
बुधवार की सुबह उनके पास 410 क्विंटल गेहूं का बीज आया था, जिसमें से लगभग 292 क्विंटल गेहूं का बीज किसानों को वितरित किया गया है। वहीं, बचा हुआ लगभग 118 क्विंटल गेहूं आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।
बालकिशन शर्मा, उप प्रबंधक, हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम, झज्जर।
Trending Videos
जिले में गेहूं की बिजाई का समय चला हुआ है। गेहूं का बीज लेने के लिए कृषि व किसान कल्याण विभाग के पास किसान लगातार गेहूं का बीज लेने के लिए पहुंच रहे हैं। गेहूं का बीज लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि व किसान कल्याण विभाग के पास स्थित हरियाणा बीज विकास निगम की दुकान पर मंगलवार की रात को 420 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा था। वहीं, पहले भी दुकान में गेहूं का बीज बचा हुआ था। बुधवार को हरियाणा बीज विकास निगम की दुकान से 250 क्विंटल से अधिक गेहूं का बीज किसानों को वितरित किया गया।
इसके बाद बुधवार की शाम को हरियाणा बीज विकास निगम की दुकान पर 350 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा है। अब इस दुकान पर लगभग 550 क्विंटल गेहूं का बीज बचा हुआ है जिसको आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।
इसके अलावा शहर के कृषि व किसान कल्याण विकास के पास स्थित हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम की दुकान पर बुधवार की सुबह 410 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा था जिसमें से लगभग 292 क्विंटल गेहूं किसानों को वितरित किया गया।
वहीं, बचा हुआ लगभग 118 क्विंटल गेहूं आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा। इसके अलावा इफ्को केंद्र पर करीब 160 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंचा, जिसको बुधवार को किसानों को वितरित किया गया। अब कृषि व किसान कल्याण विभाग के पास स्थित दो सरकारी दुकानों पर 303, 187 और 222 किस्म का गेहूं का बीज बचा हुआ है।
वर्जन
बुधवार को 250 क्विंटल से अधिक गेहूं का बीज किसानों को वितरित किया है। इसके अलावा बुधवार की शाम को उनके पास 350 क्विंटल गेहूं का बीज आया है। अभी दुकान पर लगभग 550 क्विंटल गेहूं का बीज बचा हुआ है जिसको आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।
-राकेश भौरिया, प्रभारी, हरियाणा बीज विकास निगम बीज बिक्री केंद्र, झज्जर।
वर्जन
बुधवार की सुबह उनके पास 410 क्विंटल गेहूं का बीज आया था, जिसमें से लगभग 292 क्विंटल गेहूं का बीज किसानों को वितरित किया गया है। वहीं, बचा हुआ लगभग 118 क्विंटल गेहूं आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।
बालकिशन शर्मा, उप प्रबंधक, हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम, झज्जर।

05jjrp19- झज्जर। किसानों को गेहूं का बीज वितरित करते हुए प्रभारी। संवाद- फोटो : mathura