{"_id":"690bafd3d5d3cf23c006dbb9","slug":"jhajjar-reached-second-place-by-winning-a-series-of-medals-rewari-news-c-195-1-jjr1003-128032-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: पदकों की झड़ी लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंचा झज्जर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: पदकों की झड़ी लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंचा झज्जर
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। हरियाणा ओलंपिक स्टेट गेम्स में जिले के खिलाड़ियों ने बुधवार को पदकों छड़ी लगाते हुए अंकतालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को जिले की टीम अंकतालिका में 24 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद थी। बुधवार को जिले की टीम ने 23 पदक अपने नाम किए हैं। अब तक जिले की टीम ने 47 पदक अपने नाम किए हैं।
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से 27वें हरियाणा ओलंपिक स्टेट गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिले की टीम ने अब तक 16 स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक व 13 कांस्य पदक जीते हैं। अंकतालिका में गुरुग्राम की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं, सोनीपत की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
जिले की टीम ने बुधवार को सात स्वर्ण पदक, छह रजत पदक व 10 कांस्य पदक अपने नाम किए। इस दौरान जिले के खिलाड़ियों ने बुधवार को तैराकी में दो पदक, कुश्ती में छह पदक, साइकिलिंग में छह पदक, वेटलिफ्टिंग में एक पदक, एथलेक्टिस में चार पदक व जुड़ों में चार पदक अपने नाम किए है।
संवाद
Trending Videos
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से 27वें हरियाणा ओलंपिक स्टेट गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिले की टीम ने अब तक 16 स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक व 13 कांस्य पदक जीते हैं। अंकतालिका में गुरुग्राम की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं, सोनीपत की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले की टीम ने बुधवार को सात स्वर्ण पदक, छह रजत पदक व 10 कांस्य पदक अपने नाम किए। इस दौरान जिले के खिलाड़ियों ने बुधवार को तैराकी में दो पदक, कुश्ती में छह पदक, साइकिलिंग में छह पदक, वेटलिफ्टिंग में एक पदक, एथलेक्टिस में चार पदक व जुड़ों में चार पदक अपने नाम किए है।
संवाद