सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Haryana State Sports Meet: Atul Dhankhar scores a hat-trick of gold medals in breaststroke

हरियाणा राज्य खेल प्रतियोगिता : अतुल धनखड़ ने ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल की लगाई हैट्रिक

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
Haryana State Sports Meet: Atul Dhankhar scores a hat-trick of gold medals in breaststroke
-फोटो 55 : ब्रैस्टस्ट्रॉक इवेंट के विजेता तैराकों को सम्मानित करते भीम अवार्डी चरण सिंह और एचओए
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos


बहादुरगढ़। हरियाणा राज्य खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी झज्जर के तैराक अतुल धनखड़ ने गोल्ड मेडल जीता। अतुल धनखड़ ने 50, 100 और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में तीन गोल्ड मेडल जीतकर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। वहीं, 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में झज्जर के ही राव जयवर्धन ने कांस्य पदक जीता है। सिल्वर मेडल जींद के सचिन के नाम रहा है।
महिला वर्ग में 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गुरुग्राम की प्राप्ति घोष ने गोल्ड, फरीदाबाद की पूर्णिमा कौशिक ने सिल्वर और झज्जर की प्रियांशी दलाल ने कांस्य पदक हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुरुष वर्ग के 400 मीटर आईएम इवेंट में झज्जर के इशांत ने गोल्ड, फरीदाबाद के दर्श सिंह ने सिल्वर और जींद के आदित्य ने कांस्य पदक जीता।महिला वर्ग के 400 मीटर आईएम में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने गोल्ड, फरीदाबाद की हर्षिका ने सिल्वर और सोनीपत की प्रांजल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
गुरुग्राम की साम्या ने 200, 400, 800 और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल के साथ 100 और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक और 400 मीटर आईएम में भी गोल्ड जीता है। पुरुष वर्ग के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर के प्रशांत ने गोल्ड, रोहित लाठर ने सिल्वर और जींद के आदित्य ने कांस्य पदक हासिल किया है।
100 मीटर फ्रीस्टाइल में गुरुग्राम के अर्जुन सिंह ने गोल्ड, सोनीपत के आयान वीर खत्री ने सिल्वर और जींद के रविंद्र ने कांस्य पदक हासिल किया है। महिला वर्ग में सोनीपत की भारती ने गोल्ड, गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने सिल्वर और फरीदाबाद की लक्षिता ने कांस्य पदक हासिल किया है।
पुरुष वर्ग के 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में गुरुग्राम के रिजुल भारद्वाज ने गोल्ड, फरीदाबाद के दर्श ने सिल्वर और रोहतक के आदिश अहलावत ने कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं महिला वर्ग में फरीदाबाद की हर्षिता ने गोल्ड, सोनीपत की प्रांजल ने सिल्वर और हिसार की इनायत मोर ने कांस्य पदक हासिल किया है।
प्रतियोगिता के विजेता तैराकों को अर्जुन अवार्डी पहलवान ओमवीर सिंह और भीम अवार्डी चरण सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।हरियाणा ओलंपिक संघ व भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने तैराकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि काफी लंबे अरसे के बाद हरियाणा राज्य खेल हो रहे हैं और इन खेलों में खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
राष्ट्रीय स्वंस सेवक संघ के जिला प्रचारक राहुल, अवधेश और भाजपा नेता संजय कबलाना ने भी तैराकों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर संग्राम मेडल विजेता वार वैटर्न महेंद्र पहलवान, हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि शिंगारी, सह सचिव सुरेश जून, डीएसपी प्रदीप, इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी सोनिया, सुनील खत्री, बलवान कादयान, हनुमान खत्री, इंस्पेक्टर विकास, जगदीश, दिनेश खत्री, तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, चेतन, अनुज, प्रकाश कादयान, संदीप कादयान, अनिल शर्मा, धनराज, मुकेश, प्रवीण कादयान, हरबीर ढाका, प्रेम, विनोद, विकास, रणबीर, पवन सीआरपीएफ, मंजू दहिया, मोना वशिष्ठ मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed