{"_id":"690bafa6a6a747af0f0917b8","slug":"bjp-stole-votes-and-snatched-power-in-haryana-rajendra-singh-june-rewari-news-c-200-1-bgh1002-118696-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा ने वोट चोरी कर हरियाणा की सत्ता छीनी : राजेंद्र सिंह जून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा ने वोट चोरी कर हरियाणा की सत्ता छीनी : राजेंद्र सिंह जून
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बहादुरगढ़। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने हरियाणा में बड़े पैमाने पर वोट चोरी करके सत्ता पर कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता कर इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया है और अब यह आरोप नहीं बल्कि सबूतों के साथ सामने आया सच है।
जून ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के सामने स्पष्ट किया है कि हरियाणा की मतदाता सूची में करीब 25 लाख से अधिक फर्जी वोट दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की एक मॉडल के नाम पर 22 वोट बने हुए हैं। भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हरियाणा की जनता के जनादेश की चोरी की गई है।
उन्होंने कहा कि जब पूरे सबूतों के साथ राहुल गांधी ने यह खुलासा कर दिया है तो चुनाव आयोग अब चुप्पी नहीं साध सकता। आयोग को तुरंत इस पूरे मामले की जांच करानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। जून ने कहा कि भाजपा ने आम आदमी का मेंडेट छीनकर सत्ता हासिल की लेकिन अब जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। हरियाणा की जनता अपने वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में लेकर जाएगी और भाजपा के इस लोकतंत्र विरोधी कृत्य को जनता के सामने बेनकाब करेगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
बहादुरगढ़। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने हरियाणा में बड़े पैमाने पर वोट चोरी करके सत्ता पर कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता कर इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया है और अब यह आरोप नहीं बल्कि सबूतों के साथ सामने आया सच है।
जून ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के सामने स्पष्ट किया है कि हरियाणा की मतदाता सूची में करीब 25 लाख से अधिक फर्जी वोट दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की एक मॉडल के नाम पर 22 वोट बने हुए हैं। भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हरियाणा की जनता के जनादेश की चोरी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जब पूरे सबूतों के साथ राहुल गांधी ने यह खुलासा कर दिया है तो चुनाव आयोग अब चुप्पी नहीं साध सकता। आयोग को तुरंत इस पूरे मामले की जांच करानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। जून ने कहा कि भाजपा ने आम आदमी का मेंडेट छीनकर सत्ता हासिल की लेकिन अब जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। हरियाणा की जनता अपने वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में लेकर जाएगी और भाजपा के इस लोकतंत्र विरोधी कृत्य को जनता के सामने बेनकाब करेगी।