सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   CPLO Manish, who made changes in PPP, arrested

Rewari News: पीपीपी में बदलाव करने वाला सीपीएलओ मनीष गिरफ्तार

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
CPLO Manish, who made changes in PPP, arrested
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

झज्जर। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में छेड़छाड़ के मामले में साइबर पुलिस ने मुख्य आरोपी माजरा दूबलधन निवासी क्रीड पंचायत लोकल ऑपरेटर (सीपीएलओ) मनीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मनीष का दो दिन का रिमांड मिला है। पुलिस रिमांड में आरोपी से मोबाइल, सीपीयू बरामद करने का प्रयास करेगी।
अब तक इस मामले में 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें करनाल के अंकित को छोड़कर सभी जमानत पर बाहर हैं। मामले में मनीष की नौवीं गिरफ्तारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि माजरा दूबलधन निवासी मनीष परिवार पहचान पत्रों में बदलाव के लिए आरोपी सिकंदर, अमित, योगेश से ओटीपी लेता था। वह लोगों के परिवार पहचान में बदलाव के काम लेता था। उसके बाद ओटीपी के जरिए वह परिवार पहचान में आय कम करने सहित अन्य कार्यों को करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

बताया जा रहा है कि आरोपी मनीष की चेन झज्जर के अलावा अन्य कई जिलों से जुड़ी हुई थी। वह अपने संपर्क का फायदा उठाकर दूसरे जिलों के लोगों के परिवार पहचान पत्र में बदलाव करता था। पीपीपी में बदलाव के लिए उसे ओटीपी की जरूरत होती, यह उसे क्रीड कर्मचारी सिकंदर, अमित और तत्कालीन क्रीड प्रबंधक योगेश उपलब्ध कराते। पीपीपी अथॉरिटी के सुरक्षा विश्लेषक अरुण महेंरू ने बताया कि आरोपी मनीष की गिरफ्तारी की सूचना उन्हें मिली है।

लंबे समय से छिप रहा था आरोपी
पीपीपी केस से जुड़े आरोपियों ने मनीष का नाम लिया था। साइबर पुलिस ने कई बार इसकी तलाश के लिए छापेमारी की लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। अब मामले के लगभग 11 माह बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

यह था पूरा मामला
30 नवंबर 2024 को परिवार पहचान पत्र से छेड़छाड़ कर आय कम करने का मामला सामने आया था। इसमें क्रीड के तत्कालीन जिला प्रबंधक योगेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात लोगों ने उसके लॉगिन से छेड़छाड़ कर लोगों की आय बदली है। पुलिस और परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी ने जांच की तो सामने आया था कि शिकायतकर्ता योगेश ने ही अपने साथी विकास और अमित के साथ मिलकर पीपीपी में बदलाव किए थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में सिकंदर, गीता के अलावा नूहं से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed