{"_id":"6966a3c76c4c50fb5f02c8da","slug":"a-history-sheeter-accused-in-the-murder-of-a-fertilizer-and-seed-trader-was-apprehended-in-a-police-encounter-rewari-news-c-17-1-roh1026-793915-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: खाद-बीज व्यापारी की हत्या में आरोपी हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: खाद-बीज व्यापारी की हत्या में आरोपी हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। एसटीएफ गुरुग्राम और सीआईए धारूहेड़ा की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात खरखड़ा के पास मुठभेड़ में सोनीपत के गांव पिनाना निवासी हिस्ट्रीशीटर जयभगवान उर्फ सोनू महाल को गिरफ्तार किया है। सोनू पर कोसली के बहाला गांव के खाद-बीज विक्रेता मोहन की गोली मारकर हत्या का आरोप है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि गांव बहाला निवासी खाद-बीज विक्रेता मोहन हत्याकांड में आरोपी हिस्ट्रीशीटर जयभगवान उर्फ सोनू किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। वह बिना नंबर की बाइक से धारूहेड़ा एनएच-48 से होते हुए गांव खरखड़ा से भटसाना के कच्चे रास्ते किसी गांव में जाएगा।
सूचना पर सीआईए धारूहेड़ा और एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने गांव खरखड़ा से भटसाना जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकेबंदी की। रात करीब साढ़े 12 बजे सोनू बाइक से आया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक दौड़ा दी और बैरिकेड को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा।
खुद को घिरा देख सोनू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एसआई विवेक, सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी निरीक्षक योगेश हुड्डा और एसटीएफ गुरुग्राम प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर सोनू के दोनों पैर में गोली लगी।
पुलिस ने उसके पास से से एक पिस्टल, दो कारतूस, पांच खाली खोल और बिना नंबर की बाइक बरामद की। घायल बदमाश को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
23 दिसंबर को बीज विक्रेता की गोली मारकर की थी हत्या
रेवाड़ी। कोसली के बहाला गांव निवासी खाद-बीज व्यापारी मोहन की 23 दिसंबर 2025 को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में 28 दिसंबर को पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के आरोप में हिसार के मोहब्बतपुर निवासी खाद कंपनी के एमडी जयप्रकाश उर्फ जयवीर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी जयप्रकाश उर्फ जयवीर ने बताया था कि वह जेबीएस एग्रो कंपनी का एमडी है। मोहन उनकी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर था। कुछ समय पहले मोहन ने विवाद के चलते कंपनी की डिस्ट्रीब्यूरशिप छोड़ दी थी। मोहन लोगों की सैलरी के लिए भी उनकी कंपनी पर बार-बार दबाब बना रहा था। इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। इस विवाद के चलते जयप्रकाश ने बदमाश जय भगवान उर्फ सोनू को सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया था। संवाद
आरोपी का रहा है अपराधिक रिकॉर्ड
डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि आरोपी सोनू के खिलाफ दिल्ली के थाना रोहिणी, नरेला, प्रशांत विहार, नजबगढ़, बैगमपुर, जिला सोनीपत के थाना कुंडली, राई, शहर सोनीपत, जिला जींद के थाना जुलाना, रेवाड़ी के थाना कोसली, झज्जर के थाना बहादुरगढ़, झज्जर व थाना शहर सिरसा में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट-डकैती आदि के 21 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से आरोपी कई मामलों में अदालत से पीओ भी घोषित है।
वर्जन-
खाद-बीज विक्रेता मोहन की हत्या में वांछित हिस्ट्रीशीटर जयभगवान उर्फ सोनू महाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से फायर करने और अवैध हथियार रखने आदि मामले में थाना धारूहेड़ा में एफआईआर दर्ज की है।
-हेमेंद्र कुमार मीणा, एसपी।
Trending Videos
डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि गांव बहाला निवासी खाद-बीज विक्रेता मोहन हत्याकांड में आरोपी हिस्ट्रीशीटर जयभगवान उर्फ सोनू किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। वह बिना नंबर की बाइक से धारूहेड़ा एनएच-48 से होते हुए गांव खरखड़ा से भटसाना के कच्चे रास्ते किसी गांव में जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर सीआईए धारूहेड़ा और एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने गांव खरखड़ा से भटसाना जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकेबंदी की। रात करीब साढ़े 12 बजे सोनू बाइक से आया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक दौड़ा दी और बैरिकेड को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा।
खुद को घिरा देख सोनू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एसआई विवेक, सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी निरीक्षक योगेश हुड्डा और एसटीएफ गुरुग्राम प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर सोनू के दोनों पैर में गोली लगी।
पुलिस ने उसके पास से से एक पिस्टल, दो कारतूस, पांच खाली खोल और बिना नंबर की बाइक बरामद की। घायल बदमाश को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
23 दिसंबर को बीज विक्रेता की गोली मारकर की थी हत्या
रेवाड़ी। कोसली के बहाला गांव निवासी खाद-बीज व्यापारी मोहन की 23 दिसंबर 2025 को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में 28 दिसंबर को पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के आरोप में हिसार के मोहब्बतपुर निवासी खाद कंपनी के एमडी जयप्रकाश उर्फ जयवीर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी जयप्रकाश उर्फ जयवीर ने बताया था कि वह जेबीएस एग्रो कंपनी का एमडी है। मोहन उनकी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर था। कुछ समय पहले मोहन ने विवाद के चलते कंपनी की डिस्ट्रीब्यूरशिप छोड़ दी थी। मोहन लोगों की सैलरी के लिए भी उनकी कंपनी पर बार-बार दबाब बना रहा था। इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। इस विवाद के चलते जयप्रकाश ने बदमाश जय भगवान उर्फ सोनू को सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया था। संवाद
आरोपी का रहा है अपराधिक रिकॉर्ड
डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि आरोपी सोनू के खिलाफ दिल्ली के थाना रोहिणी, नरेला, प्रशांत विहार, नजबगढ़, बैगमपुर, जिला सोनीपत के थाना कुंडली, राई, शहर सोनीपत, जिला जींद के थाना जुलाना, रेवाड़ी के थाना कोसली, झज्जर के थाना बहादुरगढ़, झज्जर व थाना शहर सिरसा में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट-डकैती आदि के 21 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से आरोपी कई मामलों में अदालत से पीओ भी घोषित है।
वर्जन-
खाद-बीज विक्रेता मोहन की हत्या में वांछित हिस्ट्रीशीटर जयभगवान उर्फ सोनू महाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से फायर करने और अवैध हथियार रखने आदि मामले में थाना धारूहेड़ा में एफआईआर दर्ज की है।
-हेमेंद्र कुमार मीणा, एसपी।