{"_id":"6966a2f7e7fdbb865506d50c","slug":"there-is-a-demand-to-make-the-government-school-in-kosli-a-model-cultural-school-rewari-news-c-198-1-fth1001-231995-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: कोसली के राजकीय स्कूल को मॉडल सांस्कृतिक स्कूल बनाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: कोसली के राजकीय स्कूल को मॉडल सांस्कृतिक स्कूल बनाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
फोटो : ओमप्रकाश डाबला।
विज्ञापन
कोसली। प्रेरणा सामाजिक संस्था के संयोजक ओमप्रकाश डाबला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र भेजकर मांग की है कि शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट आकाश यादव सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोसली को मॉडल सांस्कृतिक स्कूल का दर्जा दिया जाए।
यह स्कूल जिले का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित स्कूल है लेकिन अब तक इसे यह मान्यता नहीं मिली है। डाबला ने पत्र में कहा कि सरकार ने हरियाणा में मॉडल सांस्कृतिक और पीएम स्कूल बनाने की पहल की थी ताकि गरीब और वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त शिक्षा मिल सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रयास भी किए गए लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र के इस पुराने स्कूल को अब तक मॉडल सांस्कृतिक स्कूल का दर्जा नहीं मिला। वर्तमान स्कूल प्रिंसिपल दयानंद भारद्वाज ने कई बार विभाग को अपने स्तर पर इस विषय में अवगत करवाया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
Trending Videos
यह स्कूल जिले का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित स्कूल है लेकिन अब तक इसे यह मान्यता नहीं मिली है। डाबला ने पत्र में कहा कि सरकार ने हरियाणा में मॉडल सांस्कृतिक और पीएम स्कूल बनाने की पहल की थी ताकि गरीब और वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त शिक्षा मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रयास भी किए गए लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र के इस पुराने स्कूल को अब तक मॉडल सांस्कृतिक स्कूल का दर्जा नहीं मिला। वर्तमान स्कूल प्रिंसिपल दयानंद भारद्वाज ने कई बार विभाग को अपने स्तर पर इस विषय में अवगत करवाया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।