{"_id":"6966a3436a1b0729960cdd4f","slug":"youth-power-is-the-greatest-strength-of-the-nation-dr-rb-rewari-news-c-198-1-fth1001-231998-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत : डॉ. आरबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत : डॉ. आरबी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:25 AM IST
विज्ञापन
फोटो : आईटीआई कॉलेज, रेवाड़ी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी के दौरान वक्ता और प्रतिभागी।स्
विज्ञापन
रेवाड़ी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) रेवाड़ी ब्रांच ने आईटीआई रेवाड़ी में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. आरबी यादव ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरक प्रसंग साझा कर युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि डॉ. दीपक शर्मा ने युवाओं से सोशल मीडिया का सकारात्मक और सीमित उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि साधना, संयम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर ही युवा अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक रामावतार गौतम ने सामाजिक पंच परिवर्तन परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता और स्वयं की दिशा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं को समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पीसी सिंघल ने की जबकि जिला अध्यक्ष डॉ. कंवर सिंह ने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विजेता विद्यार्थियों नेहा, दिव्या, हेमंत कुमार, सुमित, सरस्वती, दीपक, खेमचंद और सागर को नमो टीम द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रमन भूटानी ने किया, और व्यवस्थाओं की देखरेख महासचिव डॉ. सुप्रतिक्स एवं कोषाध्यक्ष डॉ. वसंत गुप्ता ने की। इस अवसर पर आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेंद्र, सुपरिंटेंडेंट कुमेर सिंह, जीआई पवन कुमार, विनोद कुमार, हनुमान सिंह, कॉलेज के अन्य स्टाफ और नमो टीम के सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. आरबी यादव ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरक प्रसंग साझा कर युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि डॉ. दीपक शर्मा ने युवाओं से सोशल मीडिया का सकारात्मक और सीमित उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि साधना, संयम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर ही युवा अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक रामावतार गौतम ने सामाजिक पंच परिवर्तन परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता और स्वयं की दिशा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं को समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पीसी सिंघल ने की जबकि जिला अध्यक्ष डॉ. कंवर सिंह ने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विजेता विद्यार्थियों नेहा, दिव्या, हेमंत कुमार, सुमित, सरस्वती, दीपक, खेमचंद और सागर को नमो टीम द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रमन भूटानी ने किया, और व्यवस्थाओं की देखरेख महासचिव डॉ. सुप्रतिक्स एवं कोषाध्यक्ष डॉ. वसंत गुप्ता ने की। इस अवसर पर आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेंद्र, सुपरिंटेंडेंट कुमेर सिंह, जीआई पवन कुमार, विनोद कुमार, हनुमान सिंह, कॉलेज के अन्य स्टाफ और नमो टीम के सदस्य मौजूद रहे।