{"_id":"6966a37fcd1f91f949027d16","slug":"the-weather-is-getting-colder-and-oranges-are-becoming-popular-rewari-news-c-198-1-fth1001-231991-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बढ़ रही ठंड, संतरे आ रहे पसंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बढ़ रही ठंड, संतरे आ रहे पसंद
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:26 AM IST
विज्ञापन
बावल रोड पर फल की दुकान से संतरे की खरीदारी करती महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। ठंड तेज होते ही फल बाजार में चहलपहल बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मांग संतरे की हो रही है। विटामिन सी से भरपूर फल सर्दियों में स्वास्थ्य का रक्षक माना जाता है। शहर के बाजार में संतरे की कीमत अब 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
सर्दी में विटामिन सी से भरपूर संतरा शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। ठंड के मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग अधिक मात्रा में संतरे खरीद रहे हैं जिससे बाजार में इसकी डिमांड बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में नई खेप आने पर दाम में गिरावट आ सकती है।
संतरे के बढ़ते दाम के बावजूद लोग इसे खरीदने में पीछे नहीं हट रहे। कई दुकानदारों ने बताया कि पहले 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिकने वाला संतरा अब 50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। शहर के मुख्य फल बाजार में संतरे की बिक्री तेज है और ग्राहक ताजगी और गुणवत्ता के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं।
वहीं बावल रोड पर फल विक्रेता लक्की ने बताया कि सर्दी में संतरे की मांग हर साल बढ़ जाती है। लोग इसे सेहत के लिए लाभकारी मानते हैं। इसी कारण बिक्री अच्छी चल रही है। उन्होंने बताया कि नई खेप आने के बाद संतरे के दामों में कुछ कमी आ सकती है। फिलहाल मांग अधिक होने के कारण भाव ऊंचे हैं।
वहीं महाराणा प्रताप चौक पर फल की दुकान लगाने वाले मोहित ने बताया कि संतरा स्वादिष्ट होने के साथ पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अब ग्राहक केवल अच्छे, रसदार और ताजे संतरे ही खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसी कारण दुकानदार भी संतरे मंगाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। बाजार में संतरे की बढ़ती मांग से फल व्यापारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है।
Trending Videos
सर्दी में विटामिन सी से भरपूर संतरा शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। ठंड के मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग अधिक मात्रा में संतरे खरीद रहे हैं जिससे बाजार में इसकी डिमांड बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में नई खेप आने पर दाम में गिरावट आ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संतरे के बढ़ते दाम के बावजूद लोग इसे खरीदने में पीछे नहीं हट रहे। कई दुकानदारों ने बताया कि पहले 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिकने वाला संतरा अब 50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। शहर के मुख्य फल बाजार में संतरे की बिक्री तेज है और ग्राहक ताजगी और गुणवत्ता के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं।
वहीं बावल रोड पर फल विक्रेता लक्की ने बताया कि सर्दी में संतरे की मांग हर साल बढ़ जाती है। लोग इसे सेहत के लिए लाभकारी मानते हैं। इसी कारण बिक्री अच्छी चल रही है। उन्होंने बताया कि नई खेप आने के बाद संतरे के दामों में कुछ कमी आ सकती है। फिलहाल मांग अधिक होने के कारण भाव ऊंचे हैं।
वहीं महाराणा प्रताप चौक पर फल की दुकान लगाने वाले मोहित ने बताया कि संतरा स्वादिष्ट होने के साथ पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अब ग्राहक केवल अच्छे, रसदार और ताजे संतरे ही खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसी कारण दुकानदार भी संतरे मंगाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। बाजार में संतरे की बढ़ती मांग से फल व्यापारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है।