{"_id":"6966a31e463b2462cf0fc07e","slug":"education-is-like-the-milk-of-a-lioness-ashok-pradhan-rewari-news-c-198-1-fth1001-231997-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षा शेरनी के दूध के समान : अशोक प्रधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षा शेरनी के दूध के समान : अशोक प्रधान
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:25 AM IST
विज्ञापन
फोटो : सेक्टर-4 की झुग्गीवासियों के बीच लोक सेवा मंच के पदाधिकारी मिठाइयां वितरित करते हुए।स्र
विज्ञापन
रेवाड़ी। लोहड़ी के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के पदाधिकारी सेक्टर-4 में स्थित झुग्गी झोपड़ियों मेंं रहने वाले लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने मिठाइयां वितरित की और स्थानीय लोगों की समस्याओं को जाना।
महिलाओं ने मंच के पदाधिकारियों का स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। महिलाओं ने बताया कि सर्दी के मौसम में उन्हें और बच्चों को ऊनी कपड़ों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टाट-चटाई बनाने और दिनभर की मेहनत के बावजूद परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता है लेकिन खुशी की बात यह है कि उनके सभी बच्चे अब पढ़ाई कर रहे हैं।
राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान मंच की कोर कमेटी के सदस्य एवं सीनियर सिटीजन बीके राम सिंह और कंवर सिंह सैनी ने बच्चों को प्रेरित किया और उन्हें अच्छी आदतों व पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। अशोक प्रधान ने कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध के समान है। इससे कठिनाइयां दूर होंगी और बड़े होकर वे समाज की सेवा कर सकेंगे।
कार्यक्रम में कंवर सिंह सैनी ने मिलकर आगे बढ़ना है कभी किसी से डरना-झगड़ना नहीं, धर्म की राह चलनी है जय शिक्षा ज्योति, जय सामाजिक क्रांति जैसे नारे लगवाए। बीके राम सिंह ने महिलाओं से अपने बच्चों को पढ़ाने और उनमें अच्छे संस्कार विकसित करने का आग्रह किया।
Trending Videos
महिलाओं ने मंच के पदाधिकारियों का स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। महिलाओं ने बताया कि सर्दी के मौसम में उन्हें और बच्चों को ऊनी कपड़ों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टाट-चटाई बनाने और दिनभर की मेहनत के बावजूद परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता है लेकिन खुशी की बात यह है कि उनके सभी बच्चे अब पढ़ाई कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान मंच की कोर कमेटी के सदस्य एवं सीनियर सिटीजन बीके राम सिंह और कंवर सिंह सैनी ने बच्चों को प्रेरित किया और उन्हें अच्छी आदतों व पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। अशोक प्रधान ने कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध के समान है। इससे कठिनाइयां दूर होंगी और बड़े होकर वे समाज की सेवा कर सकेंगे।
कार्यक्रम में कंवर सिंह सैनी ने मिलकर आगे बढ़ना है कभी किसी से डरना-झगड़ना नहीं, धर्म की राह चलनी है जय शिक्षा ज्योति, जय सामाजिक क्रांति जैसे नारे लगवाए। बीके राम सिंह ने महिलाओं से अपने बच्चों को पढ़ाने और उनमें अच्छे संस्कार विकसित करने का आग्रह किया।