{"_id":"696148c39e881ad3a80ccd39","slug":"accused-arrested-for-robbing-hiva-by-taking-driver-hostage-rewari-news-c-198-1-rew1001-231803-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: चालक को बंधक बनाकर हाईवा लूटने के मामले में आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: चालक को बंधक बनाकर हाईवा लूटने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बावल। पुलिस ने सात वर्ष पहले चालक व क्लीनर को बंधक बनाकर हाईवा लूटने के मामले में एक और आरोपी जिला नूंह के गांव रिठठ निवासी असगर को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार जिला फरीदाबाद के गांव गोठडा मोहताबाद निवासी अमित ने शिकायत में बताया था कि 20 अक्तूबर 2018 की रात को उसकी हाईवा गाड़ी के चालक सबीर व क्लीनर वाजिद राजस्थान से पत्थर भरकर फरीदाबाद जा रहे थे।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर के निकट एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी को रूकवा लिया तथा केबिन में सवार हो गए।
उन्होंने पिस्तौल दिखा कर सबीर व वाजिद को बंधक बना लिया। आरोपियों ने उनसे नकदी व मोबाइल फोन भी छीन लिए तथा हाइवा लेकर फरार हो गए। वह चालक व क्लीनर को बंधक बनाकर कुछ समय तक कार में ही इधर-उधर लेकर जाते रहे तथा दोनों को गांव खलीलपुरी के निकट सुनसान जगह पर फेंककर चले गए।
पुलिस ने तीन आरोपी इरशाद, मुनाफ व सदरूदिन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने लूटा हुआ हाईवा भी बरामद कर लिया था।
Trending Videos
बावल। पुलिस ने सात वर्ष पहले चालक व क्लीनर को बंधक बनाकर हाईवा लूटने के मामले में एक और आरोपी जिला नूंह के गांव रिठठ निवासी असगर को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार जिला फरीदाबाद के गांव गोठडा मोहताबाद निवासी अमित ने शिकायत में बताया था कि 20 अक्तूबर 2018 की रात को उसकी हाईवा गाड़ी के चालक सबीर व क्लीनर वाजिद राजस्थान से पत्थर भरकर फरीदाबाद जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर के निकट एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी को रूकवा लिया तथा केबिन में सवार हो गए।
उन्होंने पिस्तौल दिखा कर सबीर व वाजिद को बंधक बना लिया। आरोपियों ने उनसे नकदी व मोबाइल फोन भी छीन लिए तथा हाइवा लेकर फरार हो गए। वह चालक व क्लीनर को बंधक बनाकर कुछ समय तक कार में ही इधर-उधर लेकर जाते रहे तथा दोनों को गांव खलीलपुरी के निकट सुनसान जगह पर फेंककर चले गए।
पुलिस ने तीन आरोपी इरशाद, मुनाफ व सदरूदिन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने लूटा हुआ हाईवा भी बरामद कर लिया था।