{"_id":"6939b37b59c9412c8607b31b","slug":"adc-inspired-people-to-join-the-mainstream-of-society-rewari-news-c-198-1-rew1001-230214-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: एडीसी ने समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए किया प्रेरित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: एडीसी ने समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए किया प्रेरित
विज्ञापन
फोटो: 21रेवाड़ी। रेवाड़ी में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करते एडीसी राहुल मोदी
विज्ञापन
रेवाड़ी। एडीसी राहुल मोदी ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।
एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि जिला प्रशासन नशे पर अंकुश लगाने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। पुनर्वास के लिए आए मरीजों को समय पर दवाई और इलाज की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करवा रहे मरीजों से सुविधाओं को लेकर बातचीत भी की।
उन्होंने कहा कि नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। किसी भी परिवार में कोई व्यक्ति नशे का आदी हो चुका है तो परिजन उसे उपचार के लिए इस नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में ला सकते हैं जहां मरीज को परामर्श दिए जाने के साथ उसका उपचार भी निशुल्क किया जा रहा है।
उन्होंने उपस्थित मरीजों को समाज की मुख्य धारा से जुडऩे के लिए प्रेरित किया और नशे के दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित मरीजों में फल भी वितरित किए।
Trending Videos
एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि जिला प्रशासन नशे पर अंकुश लगाने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। पुनर्वास के लिए आए मरीजों को समय पर दवाई और इलाज की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करवा रहे मरीजों से सुविधाओं को लेकर बातचीत भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। किसी भी परिवार में कोई व्यक्ति नशे का आदी हो चुका है तो परिजन उसे उपचार के लिए इस नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में ला सकते हैं जहां मरीज को परामर्श दिए जाने के साथ उसका उपचार भी निशुल्क किया जा रहा है।
उन्होंने उपस्थित मरीजों को समाज की मुख्य धारा से जुडऩे के लिए प्रेरित किया और नशे के दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित मरीजों में फल भी वितरित किए।