{"_id":"68c9ab3f026ac769dc0f2aa0","slug":"applications-for-inspire-award-can-now-be-made-till-30-september-rewari-news-c-198-1-fth1001-225778-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: इंस्पायर अवॉर्ड के लिए अब 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: इंस्पायर अवॉर्ड के लिए अब 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रेवाड़ी। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से चल रही इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत जिले को 1350 आवेदन कराने का लक्ष्य दिया गया है लेकिन सिर्फ 1043 आवेदन ही प्राप्त हुए है। लक्ष्य पूरा नहीं होने के कारण अब इंस्पायर अवॉर्ड के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा कर 30 सितंबर कर दी गई है।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने स्कूलों को एक और अवसर देते हुए अब 30 सितंबर तक विद्यार्थियों से आवेदन कराने का निर्देश दिया है। विभाग को उम्मीद है कि अब शेष लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना में चयनित विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
साथ ही उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने नवाचार मॉडल प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ 60 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान, तकनीक और अनुसंधान की दिशा में प्रेरित करना है।
पहले यह योजना केवल छठी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सीमित थी, लेकिन सत्र 2025-26 से 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी योजना में शामिल किया गया है, जिससे अधिक प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके। प्रत्येक स्कूल को अधिकतम पांच बेहतरीन नवाचार सही फॉर्मेट में पोर्टल या ऐप के माध्यम से अपलोड करना अनिवार्य है।
पिछले वर्ष चयनित हुए थे 30 नवाचार पिछले वर्ष जिले के 30 विद्यार्थियों के नवाचार राज्य स्तर पर चयनित हुए थे। इन नवाचारों में समाज की समस्याओं का समाधान और भविष्य को नई दिशा देने वाले विचार शामिल थे। चयन के बाद सभी को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई थी।
-
वर्जन
इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में जिले के सभी विद्यालयों के कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों में विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करना व वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए आकर्षित करना है। विद्यार्थी अब 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।- रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, रेवाड़ी।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने स्कूलों को एक और अवसर देते हुए अब 30 सितंबर तक विद्यार्थियों से आवेदन कराने का निर्देश दिया है। विभाग को उम्मीद है कि अब शेष लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना में चयनित विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने नवाचार मॉडल प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ 60 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान, तकनीक और अनुसंधान की दिशा में प्रेरित करना है।
पहले यह योजना केवल छठी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सीमित थी, लेकिन सत्र 2025-26 से 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी योजना में शामिल किया गया है, जिससे अधिक प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके। प्रत्येक स्कूल को अधिकतम पांच बेहतरीन नवाचार सही फॉर्मेट में पोर्टल या ऐप के माध्यम से अपलोड करना अनिवार्य है।
पिछले वर्ष चयनित हुए थे 30 नवाचार पिछले वर्ष जिले के 30 विद्यार्थियों के नवाचार राज्य स्तर पर चयनित हुए थे। इन नवाचारों में समाज की समस्याओं का समाधान और भविष्य को नई दिशा देने वाले विचार शामिल थे। चयन के बाद सभी को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई थी।
-
वर्जन
इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में जिले के सभी विद्यालयों के कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों में विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करना व वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए आकर्षित करना है। विद्यार्थी अब 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।- रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, रेवाड़ी।