{"_id":"69614955910a8a74580338da","slug":"bulldozers-run-on-construction-in-illegal-colony-rewari-news-c-198-1-rew1001-231802-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: अवैध कॉलोनी में निर्माण पर चलाया बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: अवैध कॉलोनी में निर्माण पर चलाया बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
अवैध कब्जों पर चला एचएसवीपी का बुलडोजर। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बावल। जिला नगर योजनाकार की टीम ने बावल में 4 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में निर्माण पर बुलडोजर चलवाया। इस दौरान 8 डीपीसी, 5 चहारदीवारी, 5 अवैध निर्माण, डीलर रूम और कच्चे रोड नेटवर्क को तोड़ा गया।
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अनुरोध किया है कि किसी भी नियंत्रित या शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति अवैध निर्माण न करें। अवैध कॉलोनियों के प्लाट आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर बेचे जाते हैं।
इससे लोग ठगा महसूस करते हैं। ऐसे प्लॉट खरीदने पर जब वहां निर्माण शुरू किया जाता है, तो विभागीय कार्रवाई होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। सिहाग ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकारी अनुमति लेना अनिवार्य है।
Trending Videos
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अनुरोध किया है कि किसी भी नियंत्रित या शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति अवैध निर्माण न करें। अवैध कॉलोनियों के प्लाट आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर बेचे जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे लोग ठगा महसूस करते हैं। ऐसे प्लॉट खरीदने पर जब वहां निर्माण शुरू किया जाता है, तो विभागीय कार्रवाई होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। सिहाग ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकारी अनुमति लेना अनिवार्य है।