{"_id":"6939b4458e01ead14b0a0aa2","slug":"declaration-of-diwali-as-a-global-heritage-symbolises-the-eternity-of-indian-culture-rewari-news-c-198-1-rew1001-230205-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: दीपावली वैश्विक धरोहर घोषित होना भारतीय संस्कृति की शाश्वतता का प्रतीक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: दीपावली वैश्विक धरोहर घोषित होना भारतीय संस्कृति की शाश्वतता का प्रतीक
विज्ञापन
फोटो: 20रेवाड़ी। घीसा नगर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर जी में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए विश्व
विज्ञापन
रेवाड़ी। यूनेस्को की ओर से भारत के पावन पर्व दीपावली को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिष्ठित सूची में शामिल किए जाने पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद जिला रेवाड़ी एवं भिवानी विभाग ने संयुक्त रूप से हर्षोल्लास मनाया। यह निर्णय भारत के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है जिसने इस प्राचीन त्योहार को वैश्विक मंच पर पहचान और मान्यता दी है।
योग, कुंभ मेला और दुर्गा पूजा के बाद, दीपावली भारत की पांचवीं अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर बन गई है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विहिप विभाग मंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि दीपावली को यह वैश्विक पहचान मिलना भारतीय संस्कृति की शक्ति और व्यापकता का प्रमाण है।
यह केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, प्रकाश और न्याय का प्रतीक है, जिसे आज पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए, बुधवार को शाम दिल्ली रोड, घीसा नगर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर जी में एक विशेष आयोजन किया गया।
विहिप कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने संयुक्त रूप से असंख्य दीप प्रज्ज्वलित किए जिससे पूरा वातावरण दैदीप्यमान हो उठा। दीपों की रोशनी के बीच, सबने एक साथ जय श्री राम के जयघोष किए और खुशियां मनाईं।
इस मौके पर विहिप विभाग मंत्री राजकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र जोशी, पार्षद लोकेश यादव, गट नायक भव्य वशिष्ठ, पुजारी मनीष शर्मा व राजकुमार शर्मा, मंदिर के ट्रस्टी वीरेंद्र यादव, ओम प्रकाश, पवन बिल्लू बादशाह, रमेश आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
योग, कुंभ मेला और दुर्गा पूजा के बाद, दीपावली भारत की पांचवीं अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर बन गई है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विहिप विभाग मंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि दीपावली को यह वैश्विक पहचान मिलना भारतीय संस्कृति की शक्ति और व्यापकता का प्रमाण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, प्रकाश और न्याय का प्रतीक है, जिसे आज पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए, बुधवार को शाम दिल्ली रोड, घीसा नगर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर जी में एक विशेष आयोजन किया गया।
विहिप कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने संयुक्त रूप से असंख्य दीप प्रज्ज्वलित किए जिससे पूरा वातावरण दैदीप्यमान हो उठा। दीपों की रोशनी के बीच, सबने एक साथ जय श्री राम के जयघोष किए और खुशियां मनाईं।
इस मौके पर विहिप विभाग मंत्री राजकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र जोशी, पार्षद लोकेश यादव, गट नायक भव्य वशिष्ठ, पुजारी मनीष शर्मा व राजकुमार शर्मा, मंदिर के ट्रस्टी वीरेंद्र यादव, ओम प्रकाश, पवन बिल्लू बादशाह, रमेश आदि मौजूद रहे।