{"_id":"69614740cdb428c96a07217d","slug":"delegation-from-rewari-reached-the-numberdar-conference-rewari-news-c-198-1-rew1001-231804-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नम्बरदार सम्मेलन में रेवाड़ी से पहुंचा प्रतिनिधिमंडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नम्बरदार सम्मेलन में रेवाड़ी से पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
राज्य स्तरीय नम्बरदार सम्मेलन में पहुंचे लोग। स्रोत : एसोसिएशन
विज्ञापन
रेवाड़ी। पानीपत के भाजपा कार्यालय में राज्यस्तरीय नम्बरदार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा रहे। सम्मेलन में रेवाड़ी नम्बरदार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उदयराज राव ने अपनी पूरी टीम के साथ शिक्षा मंत्री का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
सम्मेलन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि नम्बरदार हमारे समाज और प्रशासनिक व्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं, जो जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नम्बरदारों की जायज मांगों को हरियाणा सरकार जल्द पूरा करेगी और आचार संहिता के कारण पिछली बार स्थगित हुए सम्मेलन की नई तारीख़ मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी से मिलकर तय की जाएगी। सम्मेलन का स्थल खचाखच भरा रहा, जिससे नम्बरदारों की एकता और संगठन की ताकत स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
Trending Videos
सम्मेलन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि नम्बरदार हमारे समाज और प्रशासनिक व्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं, जो जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नम्बरदारों की जायज मांगों को हरियाणा सरकार जल्द पूरा करेगी और आचार संहिता के कारण पिछली बार स्थगित हुए सम्मेलन की नई तारीख़ मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी से मिलकर तय की जाएगी। सम्मेलन का स्थल खचाखच भरा रहा, जिससे नम्बरदारों की एकता और संगठन की ताकत स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन