{"_id":"69387f9e126d93d0ba0f1ddc","slug":"fake-lubricant-factories-raided-in-bhiwadi-packing-setup-found-rewari-news-c-198-1-rew1001-230161-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: भिवाड़ी में नकली लुब्रिकेंट फैक्टरियों पर छापा, पैकिंग का सेटअप मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: भिवाड़ी में नकली लुब्रिकेंट फैक्टरियों पर छापा, पैकिंग का सेटअप मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
कंपनी में जांच के लिए पहुंची टीम। संवाद
विज्ञापन
भिवाड़ी। दिल्ली हाईकोर्ट के सर्च वारंट पर मंगलवार दोपहर हीरो कंपनी की टीम ने भिवाड़ी पुलिस के साथ मिलकर दो फैक्टरियों पर छापा मारा। नकली लुब्रिकेंट बनाकर कंपनी के स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा था। भिवाड़ी के सांथलका स्थित तनु इंडस्ट्रीज और नंदिनी इंडस्ट्रीज से नकली माल बरामद है।
हीरो कंपनी के लीगल एडवाइजर एडवोकेट कपिल कुमार गिरि ने बताया कि नंदिनी इंडस्ट्रीज से हीरो कंपनी के स्टीकर लगे लुब्रिकेंट के डिब्बे और स्टिकर बरामद हुए हैं। तनु इंडस्ट्रीज से बड़ी संख्या में स्टिकर, खाली बाल्टियां-डिब्बे और उनमें पैक किया नकली लुब्रिकेंट मिला है। दोनों फैक्टरियों में नकली लुब्रिकेंट की पैकिंग का पूरा सेटअप था।
कपिल कुमार गिरि ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रेडमार्क उल्लंघन और नकली माल बेचने की शिकायत दर्ज की गई थी जिसके बाद कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे 6 सदस्यीय टीम भिवाड़ी पहुंची। टीम ने पहले यूआईटी थाने से पुलिस बल लेने का प्रयास किया। इसके बाद एसपी कार्यालय से अनुमति लेकर दोपहर करीब 2 बजे पुलिस बल के साथ दोनों फैक्टरियों पर एक साथ छापा मारा गया।
इंसेट
मालिकों को मौके पर बुला की पूछताछ
छापेमारी के दौरान दोनों फैक्टरियों के मालिकों को मौके पर बुलाया गया और पूछताछ की गई। जांच के बाद नकली माल को जब्त कर सील कर दिया गया। टीम ने आवश्यक दस्तावेजीकरण और फोटोग्राफी भी करवाई। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीम शाम करीब 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
अब इस पूरी रिपोर्ट और बरामद सामग्री के नमूनों के साथ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। इसके आधार पर कोर्ट आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा, जिसमें भारी जुर्माना और आपराधिक मुकदमा दोनों शामिल हो सकते हैं।
Trending Videos
हीरो कंपनी के लीगल एडवाइजर एडवोकेट कपिल कुमार गिरि ने बताया कि नंदिनी इंडस्ट्रीज से हीरो कंपनी के स्टीकर लगे लुब्रिकेंट के डिब्बे और स्टिकर बरामद हुए हैं। तनु इंडस्ट्रीज से बड़ी संख्या में स्टिकर, खाली बाल्टियां-डिब्बे और उनमें पैक किया नकली लुब्रिकेंट मिला है। दोनों फैक्टरियों में नकली लुब्रिकेंट की पैकिंग का पूरा सेटअप था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपिल कुमार गिरि ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रेडमार्क उल्लंघन और नकली माल बेचने की शिकायत दर्ज की गई थी जिसके बाद कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे 6 सदस्यीय टीम भिवाड़ी पहुंची। टीम ने पहले यूआईटी थाने से पुलिस बल लेने का प्रयास किया। इसके बाद एसपी कार्यालय से अनुमति लेकर दोपहर करीब 2 बजे पुलिस बल के साथ दोनों फैक्टरियों पर एक साथ छापा मारा गया।
इंसेट
मालिकों को मौके पर बुला की पूछताछ
छापेमारी के दौरान दोनों फैक्टरियों के मालिकों को मौके पर बुलाया गया और पूछताछ की गई। जांच के बाद नकली माल को जब्त कर सील कर दिया गया। टीम ने आवश्यक दस्तावेजीकरण और फोटोग्राफी भी करवाई। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीम शाम करीब 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
अब इस पूरी रिपोर्ट और बरामद सामग्री के नमूनों के साथ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। इसके आधार पर कोर्ट आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा, जिसमें भारी जुर्माना और आपराधिक मुकदमा दोनों शामिल हो सकते हैं।

कंपनी में जांच के लिए पहुंची टीम। संवाद