{"_id":"69387ec11a861c7ed60b61b2","slug":"paying-tribute-to-rao-tularam-on-his-birth-anniversary-rewari-news-c-198-1-rew1001-230143-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: जयंती पर राव तुलाराम को किया नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: जयंती पर राव तुलाराम को किया नमन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी। स्रोत : विवि
विज्ञापन
रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में बलिदान राव तुलाराम की जयंती मनाई गई। संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनवास के मुख्य अध्यापक लक्ष्मी नारायण रहे। उन्होंने राव तुलाराम के बलिदान, साहस, नेतृत्व क्षमता और 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि राव तुलाराम जैसे वीर सेनानियों की वजह से ही राष्ट्र स्वतंत्र है।
उनका जीवन सदैव राष्ट्रहित और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा। राव तुलाराम पीठ के अध्यक्ष एवं छात्र कल्याण विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर करण सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष और कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने राव तुलाराम के ऐतिहासिक योगदान, नेतृत्व और संघर्षों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग की छात्रा अंकिता ने रागनी से राव तुलाराम के जीवन, संघर्ष और वीरता को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने राव तुलाराम को नमन किया।
Trending Videos
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनवास के मुख्य अध्यापक लक्ष्मी नारायण रहे। उन्होंने राव तुलाराम के बलिदान, साहस, नेतृत्व क्षमता और 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि राव तुलाराम जैसे वीर सेनानियों की वजह से ही राष्ट्र स्वतंत्र है।
उनका जीवन सदैव राष्ट्रहित और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा। राव तुलाराम पीठ के अध्यक्ष एवं छात्र कल्याण विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर करण सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के अध्यक्ष और कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने राव तुलाराम के ऐतिहासिक योगदान, नेतृत्व और संघर्षों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग की छात्रा अंकिता ने रागनी से राव तुलाराम के जीवन, संघर्ष और वीरता को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने राव तुलाराम को नमन किया।