{"_id":"69387f7684d590ec510c423d","slug":"one-accused-arrested-for-cheating-of-rs-145-lakh-rewari-news-c-198-1-rew1001-230149-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 1.45 लाख रुपये की ठगी में एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 1.45 लाख रुपये की ठगी में एक आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। पुलिस ने अप्रैल 2024 में एक व्यक्ति से रुपये को डॉलर में कन्वर्ट करने के नाम पर 1.45 लाख रुपये की साइबर ठगी में राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव बावड़ी की ढाणी कोलाहेड़ा निवासी विरेंद्र सिंह पायला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पश करके पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 3 मई 2024 को जिला गुरुग्राम के गांव मंदपुरा निवासी विकास यादव ने शिकायत में बताया था कि वह वर्ष 2007 से सेक्टर-4 में रह रहा है। उसने रुपये से डॉलर में कन्वर्ट करने के लिए मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से एप डाउनलोड की थी। 29 अप्रैल 2009 को उसने सेलर ऑप्शन में जाकर 74149 रुपये का ऑर्डर किया था। उसे 15 मिनट में इसकी पेमेंट करनी थी लेकिन तय सीमा में वह पेमेंट नहीं कर सका।
इसके बाद उसके पास एक नंबर से फोन आया। उसने बताया कि उसके पास डॉलर हैं। वह रुपयों को डॉलर में कन्वर्ट करा सकता है। उसने कई ट्रांजेक्शन के जरिए उससे 1 लाख 44 हजार 538 रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करा लिए। बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने थाना मॉडल टाउन में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने विरेंद्र सिंह पायला को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 3 मई 2024 को जिला गुरुग्राम के गांव मंदपुरा निवासी विकास यादव ने शिकायत में बताया था कि वह वर्ष 2007 से सेक्टर-4 में रह रहा है। उसने रुपये से डॉलर में कन्वर्ट करने के लिए मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से एप डाउनलोड की थी। 29 अप्रैल 2009 को उसने सेलर ऑप्शन में जाकर 74149 रुपये का ऑर्डर किया था। उसे 15 मिनट में इसकी पेमेंट करनी थी लेकिन तय सीमा में वह पेमेंट नहीं कर सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उसके पास एक नंबर से फोन आया। उसने बताया कि उसके पास डॉलर हैं। वह रुपयों को डॉलर में कन्वर्ट करा सकता है। उसने कई ट्रांजेक्शन के जरिए उससे 1 लाख 44 हजार 538 रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करा लिए। बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने थाना मॉडल टाउन में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने विरेंद्र सिंह पायला को गिरफ्तार कर लिया है।