{"_id":"68c86160ca591876e00be6b4","slug":"haryana-team-stood-second-in-the-sixth-national-yogasana-competition-rewari-news-c-198-1-rew1001-225733-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: छठी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम रही द्वितीय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: छठी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम रही द्वितीय
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 13जीत हासिल करने पर खुशी जाहिर करते खिलाड़ी। स्रोत : एसोसिएशन
- फोटो : mathura
विज्ञापन
रेवाड़ी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में आयोजित छठी राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2025 में हरियाणा की टीम चार गोल्ड, सात सिल्वर और छह ब्रांज मेडल जीतकर ओवरऑल दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में हरियाणा के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
टीम का नेतृत्व हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य और टीम कोच राहुल ने किया। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य सचिव डॉ. युद्धवीर ने बताया कि खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में बैक बैंडिंग कैटेगरी में स्वयं ने गोल्ड, रूपाली ब्रांज, हैंड बैलेंस में सीमा ने ब्रांंज, फॉरवर्ड बैंड कैटेगरी में अर्णव ने सिल्वर, रितिका ने ब्रांज, लेग बैलेंस में रूपाली ने सिल्वर, प्रिया ब्रांज हासिल किया।
स्पाइन कैटेगरी में काफी ने गोल्ड, विकास लाठर ने सिल्वर स्थान हासिल किया है। ट्विस्टिंग बॉडी में भविष्य ने गोल्ड, मधु ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।
ट्रेडिशनल ग्रुप सीनियर में अभिषेक, ऋषभ, भविष्य, स्वयं, सुमित ने सिल्वर, ट्रेडिशनल ग्रुप सीनियर ए पुरुष में विकास लाठर, नसीब खान, रणबीर, सोना मुर्मू, विनीत कुमार ने सिल्वर और ट्रेडिशनल ग्रुप सीनियर ए महिला में सीमा, रूपाली, निशा, दमयंती, कंचन गोल्ड मेडल जीता है।
आर्टिस्टिक ग्रुप सीनियर पुरुष में कमल, अभिषेक, रोहित, सुमित अर्जुन ने सिल्वर मेडल जीता है। डॉ. जयदीप आर्य, डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी और जीटीसीसी रिटायर्ड आईजी ईश्वर सिंह दुहन ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है।
प्रतियोगिता में राज्य की तरफ से निर्णायक मंडल और तकनीकी सहयोग के लिए नितिन कुमार, प्रियंका रावत, अंश चौधरी और अनुज कौशिक ने भाग लिया। डॉ. युद्धवीर ने कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि और बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

टीम का नेतृत्व हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य और टीम कोच राहुल ने किया। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य सचिव डॉ. युद्धवीर ने बताया कि खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता में बैक बैंडिंग कैटेगरी में स्वयं ने गोल्ड, रूपाली ब्रांज, हैंड बैलेंस में सीमा ने ब्रांंज, फॉरवर्ड बैंड कैटेगरी में अर्णव ने सिल्वर, रितिका ने ब्रांज, लेग बैलेंस में रूपाली ने सिल्वर, प्रिया ब्रांज हासिल किया।
स्पाइन कैटेगरी में काफी ने गोल्ड, विकास लाठर ने सिल्वर स्थान हासिल किया है। ट्विस्टिंग बॉडी में भविष्य ने गोल्ड, मधु ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।
ट्रेडिशनल ग्रुप सीनियर में अभिषेक, ऋषभ, भविष्य, स्वयं, सुमित ने सिल्वर, ट्रेडिशनल ग्रुप सीनियर ए पुरुष में विकास लाठर, नसीब खान, रणबीर, सोना मुर्मू, विनीत कुमार ने सिल्वर और ट्रेडिशनल ग्रुप सीनियर ए महिला में सीमा, रूपाली, निशा, दमयंती, कंचन गोल्ड मेडल जीता है।
आर्टिस्टिक ग्रुप सीनियर पुरुष में कमल, अभिषेक, रोहित, सुमित अर्जुन ने सिल्वर मेडल जीता है। डॉ. जयदीप आर्य, डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी और जीटीसीसी रिटायर्ड आईजी ईश्वर सिंह दुहन ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है।
प्रतियोगिता में राज्य की तरफ से निर्णायक मंडल और तकनीकी सहयोग के लिए नितिन कुमार, प्रियंका रावत, अंश चौधरी और अनुज कौशिक ने भाग लिया। डॉ. युद्धवीर ने कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि और बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।