{"_id":"69629e74a3a2bf09b008cd94","slug":"if-the-harassment-does-not-stop-the-agitation-will-continue-for-45-days-ramesh-contractor-rewari-news-c-198-1-rew1003-231840-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"छेड़छाड़ बंद नहीं हुई तो 45 दिन तक चलेगा आंदोलन : रमेश ठेकेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छेड़छाड़ बंद नहीं हुई तो 45 दिन तक चलेगा आंदोलन : रमेश ठेकेदार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। कांग्रेस के एससी विभाग के जिलाध्यक्ष रमेश ठेकेदार ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस की देन है। इसे कमजोर या खत्म करने की कोई भी कोशिश संविधान और सामाजिक न्याय पर सीधा हमला है। कांग्रेस मनरेगा के नाम में बदलाव और किए गए संशोधनों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
गढ़ी बोलनी रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि मनरेगा से छेड़छाड़ और मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को तुरंत बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस एससी विभाग सड़कों पर उतरकर लगातार 45 दिन तक आंदोलन करेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों का हक छीनने नहीं देगी और आखिरी दम तक इस लड़ाई को लड़ेगी। कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने के साथ ही इस योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश की जा रही है।
इस मौके पर एससी डिपार्टमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल फांडन, प्रधान मीर सिंह चावरिया, खूबराम, राजेंद्र गहलोत, मामराज, रविदत्त, गौरीशंकर, इंद्रजीत, सुदेश, हरिरास मौजूद रहे।
Trending Videos
गढ़ी बोलनी रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि मनरेगा से छेड़छाड़ और मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को तुरंत बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस एससी विभाग सड़कों पर उतरकर लगातार 45 दिन तक आंदोलन करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों का हक छीनने नहीं देगी और आखिरी दम तक इस लड़ाई को लड़ेगी। कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने के साथ ही इस योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश की जा रही है।
इस मौके पर एससी डिपार्टमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल फांडन, प्रधान मीर सिंह चावरिया, खूबराम, राजेंद्र गहलोत, मामराज, रविदत्त, गौरीशंकर, इंद्रजीत, सुदेश, हरिरास मौजूद रहे।