सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   In Rewari, a cab driver was shot and his car and cash were looted; two suspects have been apprehended.

Rewari News: रेवाड़ी में कैब चालक को गोली मार कार-नकदी लूटी, दो काबू

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Wed, 17 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
In Rewari, a cab driver was shot and his car and cash were looted; two suspects have been apprehended.
घायल संजय। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। 15 दिसंबर की रात एक बजे दिल्ली से जयपुर के लिए बुक कराई कार दो बदमाशों ने रेवाड़ी में बनीपुर के पास लूट ली। विरोध करने पर अलीगढ़ (यूपी) के गांव मोहसनपुर निवासी चालक संजय कुमार (32) की जांघ में गोली मार दी।
Trending Videos


बदमाशों ने कार की किस्त के लिए रखे 18 हजार रुपये भी छीन लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्थान के जिला बहरोड़ के पास से राजस्थान के गांव अखर घूघरा (अजमेर) निवासी देवांशु और गांव सुरजीपुर, जिला आजमगढ़ (यूपी) निवासी शुभम वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार, रुपये और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि संजय कुमार के पास ओला की फ्रेंचाइजी है। संजय गुरुग्राम और दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं। 15 दिसंबर की रात देवांशु और शुभम ने फोन से जयपुर के लिए कैब बुक कराई। संजय पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोनों को लेकर जयपुर के लिए निकला था।
रेवाड़ी में बनीपुर चौक के पास युवकों ने लघुशंका के बहाने गाड़ी को रुकवा ली। कार में पिछली सीट पर बैठे एक युवक ने संजय की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। संजय ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी जांघ में गोली मार दी। गोली लगने से घायल लहूलुहान कार में बैठा रहा जबकि दूसरा युवक गाड़ी चलाने लगा।
आरोपी संजय को दो घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे। फिर 18 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर सुबह करीब 5 बजे सर्कुलर रोड स्थित एक अस्पताल के पास उतारकर चले गए। टैक्सी चालक किसी तरह अस्पताल पहुंचा फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इंटेलिजेंस टीम की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर दोनों आरोपियों को बहरोड़ जिले के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, 89 कारतूस, 3 मैगजीन, 4 मोबाइल फोन, सिमकार्ड, 1 वेव ब्लॉकर (जैमर) व जीपीएस डिटेक्टर बरामद हुआ है।
एक आरोपी पीएचडी तो दूसरा कर रहा यूजीसी नेट की तैयारी

आरोपी देवांशु जयपुर से पीएचडी कर रहा है। वहीं, शुभम एमए के बाद यूजीसी नेट की तैयारी कर रहा है। पुलिस दोनों युवकों का बैकग्राउंड खंगाल रही है। पता लगाया जा रहा है कहीं पहले भी तो दोनों ने कोई वारदात नहीं की। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है।
दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हथियार लेकर कैब बुक कराने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही लाल किला के पास आतंकियों ने कार विस्फोट किया था। इस हादसे में 12 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, वहीं कई घायल हुए थे। इस घटना के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई थी। इसके बावजूद आरोपियों पिस्तौल और कारतूस के साथ आसानी से दिल्ली से निकल आए।
आरोपियों ने फोन कर पूछा- अभी हालत कैसी है?

टैक्सी चालक संजय ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचा उसके थोड़ी देर बाद एक आरोपी ने मोबाइल पर फोन कर पूछा किया उसकी तबीयत कैसी है? इस पर संजय ने जवाब दिया कि वह अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है।

वर्जन-
-टैक्सी चालक के बयान पर कसौला थाने में लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि उनके पास यह हथियार कहां से आए और उन्होंने इससे पहले क्या अपराध किए हैं?
-सुरेंद्र श्योराण, डीएसपी बावल।

घायल संजय। संवाद

घायल संजय। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed