{"_id":"6941a80723696da81107b6f4","slug":"the-acb-anti-corruption-bureau-caught-a-clerk-and-a-lineman-accepting-bribes-rewari-news-c-198-1-rew1001-230533-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: एसीबी ने रिश्वत लेते क्लर्क और लाइनमैन को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: एसीबी ने रिश्वत लेते क्लर्क और लाइनमैन को पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली कनेक्शन जोड़ने के नाम पर रिश्वत लेते क्लर्क व लाइनमैन रंगे हाथ गि
- फोटो : 1
विज्ञापन
बावल(रेवाड़ी)। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बावल बिजली निगम कार्यालय में मंगलवार को रिश्वतखोरी में लिप्त एक क्लर्क और लाइनमैन को पकड़ लिया। दोनों को किसान से बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ने के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस कार्रवाई से बिजली निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों में अफरातफरती मच गई।
दरअसल गांव करनावास निवासी किसान राजेंद्र ने कटे बिजली कनेक्शन को दोबारा जोड़ने के लिए बावल बिजली निगम कार्यालय में आवेदन किया था। आरोप है कि लाइनमैन मुकेश और क्लर्क संजय उसे बार-बार टरकाते रहे। किसान द्वारा जब लगातार कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाया गया तो कर्मचारियों ने उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
बातचीत के बाद सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ और रिश्वत की राशि मंगलवार को बावल बिजली निगम कार्यालय में देने की बात तय हुई।रिश्वत की मांग से परेशान किसान राजेंद्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी थी। एसीबी ने आरोप की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया। एसीबी अधिकारियों ने किसान को केमिकल पाउडर लगे 20 हजार रुपये दिए और निर्देश दिए कि वह तय स्थान पर यह राशि आरोपियों को सौंपे।
किसान राजेंद्र मंगलवार को बावल बिजली निगम कार्यालय पहुंचा। वहां उसने लाइनमैन मुकेश और क्लर्क संजय को रिश्वत की रकम दी। जैसे ही आरोपियों ने पैसे लिए, किसान ने बाहर मौजूद एसीबी टीम को इशारा कर दिया। संकेत मिलते ही टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।
Trending Videos
दरअसल गांव करनावास निवासी किसान राजेंद्र ने कटे बिजली कनेक्शन को दोबारा जोड़ने के लिए बावल बिजली निगम कार्यालय में आवेदन किया था। आरोप है कि लाइनमैन मुकेश और क्लर्क संजय उसे बार-बार टरकाते रहे। किसान द्वारा जब लगातार कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाया गया तो कर्मचारियों ने उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बातचीत के बाद सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ और रिश्वत की राशि मंगलवार को बावल बिजली निगम कार्यालय में देने की बात तय हुई।रिश्वत की मांग से परेशान किसान राजेंद्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी थी। एसीबी ने आरोप की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया। एसीबी अधिकारियों ने किसान को केमिकल पाउडर लगे 20 हजार रुपये दिए और निर्देश दिए कि वह तय स्थान पर यह राशि आरोपियों को सौंपे।
किसान राजेंद्र मंगलवार को बावल बिजली निगम कार्यालय पहुंचा। वहां उसने लाइनमैन मुकेश और क्लर्क संजय को रिश्वत की रकम दी। जैसे ही आरोपियों ने पैसे लिए, किसान ने बाहर मौजूद एसीबी टीम को इशारा कर दिया। संकेत मिलते ही टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।