{"_id":"6941a7ff26e36da1e9046954","slug":"mcmillan-became-a-fighter-pilot-in-the-air-force-bringing-joy-to-the-village-rewari-news-c-198-1-rew1001-230524-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मैकमिलन वायु सेना में बने फाइटर पायलट, गांव में खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मैकमिलन वायु सेना में बने फाइटर पायलट, गांव में खुशी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
फाइटर पायलट बनने पर खुशी जाहिर करते मैकमिलन। स्रोत : ग्रामीण
- फोटो : 1
विज्ञापन
रेवाड़ी। भुड़पुर गांव निवासी मैकमिलन ने भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से गांव सहित आसपास के इलाके में गर्व और खुशी का माहौल है।
मैकमिलन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल से पूरी की। अनुशासन और देशसेवा की भावना से ओतप्रोत सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने वायु सेना में फाइटर पायलट बनने का लक्ष्य तय कर लिया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। पढ़ाई के साथ शारीरिक दक्षता और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जो उनके चयन में सहायक साबित हुई।
मैकमिलन का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भी हुआ था लेकिन बचपन से वायु सेना में फाइटर पायलट बनने की इच्छा के चलते उन्होंने वायु सेना को प्राथमिकता दी। कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। गांव आगमन पर मैकमिलन का गर्मजोश से स्वागत किया गया।
आशीष वीर चैरिटेबल संस्था के संस्थापक बीर सिंह ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और प्रशंसा पत्र भेंट किया। इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। ताऊ मनमोहन, सरपंच मोनिका, पूर्व सरपंच राव करण सिंह, मास्टर यशवीर, उदय सिंह, बालकिशन, सादीराम, अजीत जैलदार आदि ने मैकमिलन को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
मैकमिलन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल से पूरी की। अनुशासन और देशसेवा की भावना से ओतप्रोत सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने वायु सेना में फाइटर पायलट बनने का लक्ष्य तय कर लिया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। पढ़ाई के साथ शारीरिक दक्षता और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जो उनके चयन में सहायक साबित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैकमिलन का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भी हुआ था लेकिन बचपन से वायु सेना में फाइटर पायलट बनने की इच्छा के चलते उन्होंने वायु सेना को प्राथमिकता दी। कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। गांव आगमन पर मैकमिलन का गर्मजोश से स्वागत किया गया।
आशीष वीर चैरिटेबल संस्था के संस्थापक बीर सिंह ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और प्रशंसा पत्र भेंट किया। इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। ताऊ मनमोहन, सरपंच मोनिका, पूर्व सरपंच राव करण सिंह, मास्टर यशवीर, उदय सिंह, बालकिशन, सादीराम, अजीत जैलदार आदि ने मैकमिलन को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।