{"_id":"6941a7bd3240fe8c3c0a8b74","slug":"the-chief-ministers-flying-squad-inspected-the-seed-store-and-found-irregularities-in-the-urea-stock-rewari-news-c-198-1-rew1001-230527-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बीज भंडार का किया निरीक्षण, यूरिया स्टॉक में गड़बड़ी मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बीज भंडार का किया निरीक्षण, यूरिया स्टॉक में गड़बड़ी मिली
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान रिपोर्ट तैयार करती टीम। स्रोत : विभाग
- फोटो : 1
विज्ञापन
रेवाड़ी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गांव आकेड़ा स्थित एक बीज भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में निरीक्षक सतेंद्र, उप निरीक्षक सुरेंद्र, एएसआई कर्मपाल तथा कृषि विभाग से डॉ. अनिल कुमार शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान दुकानदार ने दुकान का लाइसेंस प्रस्तुत किया जिसकी वैधता ठीक पाई गई।
मौके पर कुल 1398 बैग यूरिया पाई गईजबकि पीओएस मशीन के अनुसार दुकान में 1444 बैग यूरिया का स्टॉक दर्शाया गया था। पीओएस रिकॉर्ड के अनुसार जीएसएफसी के 66 बैग, इफको के 678 बैग और कृभको के 700 बैग यूरिया होने चाहिए थे। इस प्रकार मौके पर 46 बैग यूरिया कम पाई गई।
इसके अलावा निरीक्षण के दौरान दुकान पर स्टॉक रजिस्टर और डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं पाया गया जो नियमों का उल्लंघन है। इस संबंध में कृषि विभाग के डॉ. अनिल कुमार द्वारा संबंधित दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नोटिस का जवाब प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन ने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे स्टॉक का सही रिकॉर्ड रखें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Trending Videos
मौके पर कुल 1398 बैग यूरिया पाई गईजबकि पीओएस मशीन के अनुसार दुकान में 1444 बैग यूरिया का स्टॉक दर्शाया गया था। पीओएस रिकॉर्ड के अनुसार जीएसएफसी के 66 बैग, इफको के 678 बैग और कृभको के 700 बैग यूरिया होने चाहिए थे। इस प्रकार मौके पर 46 बैग यूरिया कम पाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा निरीक्षण के दौरान दुकान पर स्टॉक रजिस्टर और डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं पाया गया जो नियमों का उल्लंघन है। इस संबंध में कृषि विभाग के डॉ. अनिल कुमार द्वारा संबंधित दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नोटिस का जवाब प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन ने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे स्टॉक का सही रिकॉर्ड रखें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।