{"_id":"694834073fe3cf7612000322","slug":"officials-inspected-the-fields-to-promote-horticulture-activities-rewari-news-c-198-1-rew1001-230806-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों ने किया खेतों का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों ने किया खेतों का निरीक्षण
विज्ञापन
खेत का निरीक्षण करते हरियाणा राज्य बागवानी क्रियान्वयन इकाई पंचकूला के मिशन निदेशक डॉ. जोगेंद्र
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले के विभिन्न गांवों में बागवानी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य बागवानी क्रियान्वयन इकाई पंचकूला के मिशन निदेशक डॉ. जोगेंद्र सिंह ने जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मनदीप यादव और अरावली किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला के साथ किसानों के खेतों का निरीक्षण किया।
इस दौरान बागवानी से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं और अनुदानित इकाइयों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान गांव भठेड़ा में किसान जगदीश यादव बोहरा के किन्नू और अमरूद के बागों का जायजा लिया गया। इसके अलावा गांव दहलावास की दो अन्य बागवानी साइटों का भी निरीक्षण किया गया।
गांव डहीना में किसान अजयपाल यादव द्वारा बागवानी विभाग से अनुदान लेकर स्थापित मटर सीड प्रोसेसिंग यूनिट को देखा गया जहां अधिकारियों ने यूनिट की कार्यप्रणाली और मानकों की जांच की।
गांव कंवाली में किसान संदीप कुमार द्वारा की जा रही सब्जियों की खेती का भी निरीक्षण किया गया। यहां तरबूज, ककड़ी, तोरी, घीया सहित विभिन्न सब्जी फसलों की कास्त की गई है। अधिकारियों ने इन फसलों की स्थिति, उत्पादन संभावनाओं और तकनीकी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी बागवानी से संबंधित साइटों का सत्यापन किया गया।
आवश्यक एडवाइजरी व गाइडलाइन की जानकारी दी
अधिकारियों ने किसानों को बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं, अनुदान सुविधाओं और फसलों से जुड़ी आवश्यक एडवाइजरी व गाइडलाइन की जानकारी दी। फील्ड विजिट के दौरान ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, लो टनल सहित अन्य आधुनिक तकनीकों की प्रत्यक्ष जांच की गई जो सभी निर्धारित मानकों के अनुसार सही पाई गईं।
जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मनदीप यादव ने नए किसानों को भी बागवानी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और आवेदन प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मिशन निदेशक डॉ. जोगेंद्र सिंह ने जिले में हो रही बागवानी गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में नई योजनाएं तैयार की जाएंगी।
-- -
पारंपरिक खेती के बजाय बागवानी फसलों को अपनाकर अधिक मुनाफा कमाएं
अरावली किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला ने विभाग की योजनाओं और अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान पारंपरिक खेती के बजाय बागवानी फसलों को अपनाकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और विभागीय अनुदान का लाभ भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान बीएचसी धारुहेड़ा गोविंद, अरावली किसान क्लब के डहीना ब्लॉक अध्यक्ष शिवाजी डहीना सहित विभिन्न गांवों के अनेक किसान मौजूद रहे।
Trending Videos
इस दौरान बागवानी से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं और अनुदानित इकाइयों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान गांव भठेड़ा में किसान जगदीश यादव बोहरा के किन्नू और अमरूद के बागों का जायजा लिया गया। इसके अलावा गांव दहलावास की दो अन्य बागवानी साइटों का भी निरीक्षण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव डहीना में किसान अजयपाल यादव द्वारा बागवानी विभाग से अनुदान लेकर स्थापित मटर सीड प्रोसेसिंग यूनिट को देखा गया जहां अधिकारियों ने यूनिट की कार्यप्रणाली और मानकों की जांच की।
गांव कंवाली में किसान संदीप कुमार द्वारा की जा रही सब्जियों की खेती का भी निरीक्षण किया गया। यहां तरबूज, ककड़ी, तोरी, घीया सहित विभिन्न सब्जी फसलों की कास्त की गई है। अधिकारियों ने इन फसलों की स्थिति, उत्पादन संभावनाओं और तकनीकी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी बागवानी से संबंधित साइटों का सत्यापन किया गया।
आवश्यक एडवाइजरी व गाइडलाइन की जानकारी दी
अधिकारियों ने किसानों को बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं, अनुदान सुविधाओं और फसलों से जुड़ी आवश्यक एडवाइजरी व गाइडलाइन की जानकारी दी। फील्ड विजिट के दौरान ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, लो टनल सहित अन्य आधुनिक तकनीकों की प्रत्यक्ष जांच की गई जो सभी निर्धारित मानकों के अनुसार सही पाई गईं।
जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मनदीप यादव ने नए किसानों को भी बागवानी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और आवेदन प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मिशन निदेशक डॉ. जोगेंद्र सिंह ने जिले में हो रही बागवानी गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में नई योजनाएं तैयार की जाएंगी।
पारंपरिक खेती के बजाय बागवानी फसलों को अपनाकर अधिक मुनाफा कमाएं
अरावली किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला ने विभाग की योजनाओं और अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान पारंपरिक खेती के बजाय बागवानी फसलों को अपनाकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और विभागीय अनुदान का लाभ भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान बीएचसी धारुहेड़ा गोविंद, अरावली किसान क्लब के डहीना ब्लॉक अध्यक्ष शिवाजी डहीना सहित विभिन्न गांवों के अनेक किसान मौजूद रहे।