रेवाड़ी। रेवाड़ी-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम बीकानेर में गंगायचा टोल के पास हरी सब्जी लेकर रेवाड़ी से झज्जर के छुछकवास जा रही पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल एक की मौत हो हुई जबकि महिलाओं व बच्चों समेत कुल 27 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनमें एक हालत गंभीर बनी हुई है जिसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर किया गया है।
हरी सब्जियों से भरी पिकअप से करीब 30 लोग रेवाड़ी से झज्जर आ रहे थे। गंगायचा टोल के पास पिकअप का अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही पिकअप में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। इनमें से कुछ लोग नीचे भी गई। घटना में 35 वर्षीय पूजा की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे रोहतक रेफर कर दिया है। घायल होने वालों में घायलों में मालती (27), रेहा (11), मालवती (45), गीता (40), सरबती (30), अंजू (14), विवेक (10), मोहित (08), जानवी (20), कुंवरपाल (12), नन्ही (30), सरबती (18), राजबीर (15), मंजू (40), डालो (50), जितेंद्र (27), प्रमिता (20), भोजराज (18), अंजू (25), दीनदयाल (11), हेमवती (24), अमरपाल (17), सोमदत्त (21), पुष्पेंद्र (17), मंजू (25), दुर्गावती (40), गोबिंद (14), पूजा (18) शामिल हैं। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

ट्रामा सेंटर में घायलों का उपचार करते चिकित्सक।- फोटो : Rewari