नांगलमूंदी। गांव कढू भवानीपुरा में मुख्य सड़क मार्ग पर जमा हो रहे गंदे पानी से गहरे गड्ढे बन गए हैं जिससे रोजाना हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इस सड़क मार्ग से गंदे पानी की निकासी व गड्ढों को भरने की मांग की है।
ग्रामीण ओमप्रकाश, अभय सिंह, सत्यपाल, विनोद ने कहा कि गांव के मुख्य सड़क मार्ग (नांगलमूंदी- चौकी नंबर 11) पर गांव के घरों का गंदा पानी जमा रहा है। पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण यह पानी सड़क पर पिछले कई महीनों से जमा रहा है।
देशराज, देवीलाल, सतबीर, रणजीत, रमेश ने बताया कि पानी जमा होने से सड़क पर अब गहरे गड्ढे भी बन गए हैं जिससे अनेक दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। इस समस्या को लेकर उन्होंने संबंधित विभाग को अवगत भी कराया है लेकिन न तो यहां से पानी की निकासी हो रही है और न ही इन गड्ढों को भरा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब सर्दी का मौसम आ गया है और कोहरा भी पड़ेगा। कोहरे में चालक इन गड्ढों को दूर से देख नहीं पाएगा और दुर्घटनाएं बढ़ेगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि मुख्य सड़क मार्ग से पानी की निकासी की जाए और गड्ढों को भरा जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगे।