{"_id":"68c9ac53e23827847f08c776","slug":"register-for-india-skills-competition-by-30th-rewari-news-c-198-1-rew1001-225787-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: भारत कौशल प्रतियोगिता के लिए 30 तक कराएं पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: भारत कौशल प्रतियोगिता के लिए 30 तक कराएं पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से अक्तूबर में भारत कौशल प्रतियोगिता इंडिया स्किल्स 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को हुनर को दिखाने और भविष्य में रोजगार व उद्यमिता के नए अवसर हासिल करने के लिए मंच प्रदान करेगी। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी 30 सितंबर तक पोर्टल अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला, राज्य, राष्ट्रीय और विश्व स्तर तक किया जाएगा। इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) या किसी भी तकनीकी संस्थान के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की न्यूनतम आयु 16 वर्ष तय की गई है। साथ ही प्रतिभागी का जन्म 1 जनवरी 2004 के बाद का होना चाहिए।
डीसी ने बताया कि प्रतियोगिता में डिजिटल निर्माण, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न ट्रेडों और आधुनिक कौशल में प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी।
जिला और राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा राज्य का परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना अनिवार्य है। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश मिलेगा।
वहीं राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली भारत कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये और 2 लाख रुपये की इनाम राशि प्रदान की जाएगी।
विश्व स्तर की प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख, 7.5 लाख और 5 लाख रुपये के पुरस्कार मिलेंगे। डीसी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अंतिम तिथि से पहले अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल प्रतियोगियों के कौशल का मूल्यांकन करेगी, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान करेगी।

रेवाड़ी। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से अक्तूबर में भारत कौशल प्रतियोगिता इंडिया स्किल्स 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को हुनर को दिखाने और भविष्य में रोजगार व उद्यमिता के नए अवसर हासिल करने के लिए मंच प्रदान करेगी। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी 30 सितंबर तक पोर्टल अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला, राज्य, राष्ट्रीय और विश्व स्तर तक किया जाएगा। इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) या किसी भी तकनीकी संस्थान के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की न्यूनतम आयु 16 वर्ष तय की गई है। साथ ही प्रतिभागी का जन्म 1 जनवरी 2004 के बाद का होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसी ने बताया कि प्रतियोगिता में डिजिटल निर्माण, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न ट्रेडों और आधुनिक कौशल में प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी।
जिला और राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा राज्य का परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना अनिवार्य है। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश मिलेगा।
वहीं राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली भारत कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये और 2 लाख रुपये की इनाम राशि प्रदान की जाएगी।
विश्व स्तर की प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख, 7.5 लाख और 5 लाख रुपये के पुरस्कार मिलेंगे। डीसी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अंतिम तिथि से पहले अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल प्रतियोगियों के कौशल का मूल्यांकन करेगी, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान करेगी।