सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Roll number written answer sheet will be available in GD exam

जीड़ी परीक्षा में मिलेंगी रोल नंबर लिखी हुई उत्तर पुस्तिका

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 31 Oct 2021 12:45 AM IST
विज्ञापन
Roll number written answer sheet will be available in GD exam
डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित पुलिस कांस्टेबल (जीडी) की परीक्षा को पूर्ण रूप से नकल रहित संपन्न करवाने के लिए सजग है। हर स्तर पर पूरी सक्रियता के साथ प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। केंद्र अधीक्षक जिला में 3 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा को नकल रहित पूर्ण करवाने में अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से करें। डीसी यशेंद्र सिंह शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में पुलिस कांस्टेबल (जीडी) की परीक्षा को लेकर केंद्र अधीक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीसी ने परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त किए अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेकर सभी व्यापक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि आप सभी को परीक्षा करवाने का तजुर्बा है और आपको इस कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वे परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखे ताकि निर्धारित नियमों के तहत उक्त परीक्षा पूर्ण करवाई जा सके। डीसी ने कहा कि केंद्र अधीक्षक परीक्षा केन्द्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके परीक्षा केन्द्र में सभी सुविधाएं जैसे जैमर, वीडियोग्राफी कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक एटेंडेंस मशीन इत्यादि सही व ठीक ढंग से कार्य कर रहे हों और ऐसा नहीं है तो उसकी लिखित में तुरंत रिपोर्ट करें। उन्होंने एचएसएससी सदस्य व प्रतिनिधियों को नकल रहित परीक्षा करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक में सीटीएम रोहित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, एचएसएससी प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह, ईओ एमसी अभय सिंह, सचिव समयपाल सहित केन्द्र अधीक्षक, जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

बैठक में एचएसएससी सदस्य कमलजीत सैनी ने कहा कि सभी केंद्र अधीक्षक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की दृढ़ता से पालना करना सुनिश्चित करें और अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता से निभाएं। इस बार आयोग द्वारा परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में बदलाव किया गया है। इस बार परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर नहीं लिखना होगा, उनका रोल नंबर पहले से ही उत्तर पुस्तिका पर प्रिंट होगा। केन्द्र अधीक्षक इस बात का खास ध्यान रखें कि पुस्तिका बांटते समय जिसका रोल नंबर अंकित है उसी परीक्षार्थी को ही पुस्तिका दें, इसमें कोई गलती व चूक न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की अच्छी तरह से चेकिंग की जाए और किसी को भी मोबाइल लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करने दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि परीक्षा से संबंधित यदि कोई भी संदिग्ध सूचना मिलती है तो उसके बारे में तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने एचएसएससी सदस्य व प्रतिनिधियों को परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया। परीक्षा संचालन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं एडीसी आशिमा सांगवान ने सभी केन्द्र अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर परीक्षा में कोई न कोई नया नियम बनाया जाता है इसलिए सभी अधीक्षक आयोग द्वारा जारी नियमावली को गहनता से पढ़ लें ताकि उन्हें उस बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed