{"_id":"6962a09030be5f9bcb012f07","slug":"search-operation-launched-to-identify-rohingya-and-bangladeshi-citizens-rewari-news-c-198-1-rew1001-231851-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए चला सर्च अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए चला सर्च अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए जांच करती पुलिस टीम। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। पुलिस टीम ने अनाधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए थाना कोसली व रामपुरा क्षेत्र में शनिवार को सर्च अभियान चलाया। इस दौरान ईंट-भट्ठों, झुग्गी–झोपड़ियों, होटल, पोल्ट्री फार्म समेत अन्य संदिग्ध स्थानों पर लोगों की जांच की। बाहरी श्रमिकों के पहचान पत्र भी जांचे।
पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने कहा कि अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। पुलिस बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चला रही है। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार अप्रवासी रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उनको वापिस भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए।
Trending Videos
पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने कहा कि अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। पुलिस बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चला रही है। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार अप्रवासी रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उनको वापिस भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए।