{"_id":"69483466de063752710efbcb","slug":"taxi-bookings-for-shimla-manali-pick-up-on-new-years-eve-rewari-news-c-198-1-fth1001-230769-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नए साल पर शिमला-मनाली के लिए टैक्सी बुकिंग में तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नए साल पर शिमला-मनाली के लिए टैक्सी बुकिंग में तेजी
विज्ञापन
ब्रास मार्केट स्थित टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाड़ियां। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। नए साल के जश्न को लेकर इस बार भी पहाड़ी पर्यटन स्थलों की ओर लोगों का रुझान बढ़ता नजर आ रहा है। शिमला और मनाली की सैर के लिए शहरवासियों में खासा उत्साह है जिसके चलते टैक्सियों की एडवांस बुकिंग में तेजी आ गई है। खासकर परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए लोग टूर एंड ट्रेवल कंपनियों का सहारा ले रहे हैं।
मनाली के लिए छोटी गाड़ी (4 सीटर) 11 हजार से 12 हजार रुपये में बुक हो रही है जबकि बड़ी गाड़ी (6 सीटर) की कीमत साढ़े 14 हजार से 16 हजार रुपये तक पहुंच गई है। वहीं शिमला के लिए छोटी गाड़ी 10 हजार से 12 हजार रुपये और बड़ी गाड़ी 6 सीटर साढ़े 12 हजार से 13 हजार रुपये में बुक की जा रही है।
नए साल के करीब आते ही किरायों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ट्रैवल कारोबारियों का कहना है कि मौसम और भीड़ को ध्यान में रखते हुए लोग पहले से ही एडवांस बुकिंग करा रहे हैं ताकि आखिरी समय में किसी तरह की परेशानी न हो। खासकर बर्फबारी की उम्मीद के चलते शिमला और मनाली पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं। यही वजह है कि टैक्सियों की मांग अचानक बढ़ गई है।
पहाड़ों की सैर को लेकर बढ़ा उत्साह
टैक्सी संचालक देवेंद्र ने बताया कि नए साल को लेकर करीब 40 प्रतिशत गाड़ियां पहले ही बुक हो चुकी हैं। हर साल की तरह इस बार भी पहाड़ों की ओर जाने वालों की संख्या अधिक है। लोग ठंड और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं। टैक्सी संचालक राकेश का कहना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो इस बार ट्रेवल कारोबारियों के लिए अच्छी कमाई होने की उम्मीद है। अभी काफी बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बुकिंग के लिए फोन आ रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार अधिक लोग सफर करेंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
गंतव्य-- गाड़ी का प्रकार-- किराया
मनाली-- छोटी गाड़ी-- 11,000 से 12,000 रुपये
बड़ी गाड़ी-- 14,500 से 16,000 रुपये
शिमला-- छोटी गाड़ी-- 10,000 से 12,000 रुपये
बड़ी गाड़ी-- 12,500 से 13,000 रुपये
Trending Videos
मनाली के लिए छोटी गाड़ी (4 सीटर) 11 हजार से 12 हजार रुपये में बुक हो रही है जबकि बड़ी गाड़ी (6 सीटर) की कीमत साढ़े 14 हजार से 16 हजार रुपये तक पहुंच गई है। वहीं शिमला के लिए छोटी गाड़ी 10 हजार से 12 हजार रुपये और बड़ी गाड़ी 6 सीटर साढ़े 12 हजार से 13 हजार रुपये में बुक की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए साल के करीब आते ही किरायों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ट्रैवल कारोबारियों का कहना है कि मौसम और भीड़ को ध्यान में रखते हुए लोग पहले से ही एडवांस बुकिंग करा रहे हैं ताकि आखिरी समय में किसी तरह की परेशानी न हो। खासकर बर्फबारी की उम्मीद के चलते शिमला और मनाली पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं। यही वजह है कि टैक्सियों की मांग अचानक बढ़ गई है।
पहाड़ों की सैर को लेकर बढ़ा उत्साह
टैक्सी संचालक देवेंद्र ने बताया कि नए साल को लेकर करीब 40 प्रतिशत गाड़ियां पहले ही बुक हो चुकी हैं। हर साल की तरह इस बार भी पहाड़ों की ओर जाने वालों की संख्या अधिक है। लोग ठंड और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं। टैक्सी संचालक राकेश का कहना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो इस बार ट्रेवल कारोबारियों के लिए अच्छी कमाई होने की उम्मीद है। अभी काफी बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बुकिंग के लिए फोन आ रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार अधिक लोग सफर करेंगे।
गंतव्य
मनाली
बड़ी गाड़ी
शिमला
बड़ी गाड़ी