{"_id":"6945a3dea9e928817106be6d","slug":"the-citys-public-toilets-are-in-a-dilapidated-condition-and-have-not-yet-been-repaired-rewari-news-c-198-1-rew1001-230653-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: शहर के शौचालय बदहाल, अभी तक नहीं हुए दुरुस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: शहर के शौचालय बदहाल, अभी तक नहीं हुए दुरुस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
महाराणा प्रताप चौक के पास बदहाल पड़ा शौचालय। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर में शौचालयों की दशा ठीक करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। नगर परिषद ने टेंडर तो कर दिया लेकिन इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है। करीब 36 लाख रुपये मरम्मत पर खर्च होने हैं।
शहर में 22 सार्वजनिक शौचालय और 11 यूरिनल बनाए गए हैं। महाराणा प्रताप चौक के पास, गोकल गेट, बारा हजारी, नाईवाली चौक और रेलवे रोड स्थित शौचालयों में गंदगी का आलम है। गोकल गेट पर बने शौचालय में सफाई का अभाव है। महाराणा प्रताप चौक के पास व बारा हजारी में बनाए गए शौचालय की हालत दयनीय है। शहर में पांच स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट रखे गए थे जो अब खराब हो चुके हैं।
नगर परिषद की ओर से दिसंबर 2024 में 44 लाख 62 हजार रुपये की लागत से 22 शौचालयों और 7 यूरिनल स्पॉट की मरम्मत करवाने के लिए टेंडर जारी किया गया था। कार्य हुआ भी लेकिन खानापूर्ति ही की गई। शौचालयों की दशा में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। इनका रखरखाव और साफ-सफाई का काम एक ठेकेदार को सौंपा गया था।
लंबे समय से इन शौचालयों की स्थिति बेहद खराब पाई जा रही थी। जगह-जगह गंदगी, दुर्गंध और पानी की किल्लत जैसी समस्याओं को लेकर नागरिक लगातार शिकायत कर रहे थे। शहर के कई शौचालयों में टंकियां टूटी, नल और फ्लश खराब और सीटें भी जर्जर हैं। इसे लेकर ठेकेदार को हटा भी दिया गया था। शहर के लोगों ने जल्द बदहाल शौचालयों की दशा सुधारने की मांग की है।
इंसेट
शहर में बनेंगे आधुनिक शौचालय
शहर में 30.66 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो एस्पिरेशनल शौचालय का निर्माण कराने की तैयारी हो रही है। इसके लिए राव तुलाराम पार्क और सिविल अस्पताल के पास स्थान चयनित किया गया है। वहीं बावल में भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक एस्पिरेशनल शौचालय का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। इस पर 14.32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
-- -- -- -- -- -
वर्जन:
शौचालय जल्द सुधरे जाएंगे। जिन जगहों पर शौचालयों में गंदगी है उन्हें साफ करवा दिया जाएगा। लोगों को आने वाले दिनों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।-पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी
Trending Videos
शहर में 22 सार्वजनिक शौचालय और 11 यूरिनल बनाए गए हैं। महाराणा प्रताप चौक के पास, गोकल गेट, बारा हजारी, नाईवाली चौक और रेलवे रोड स्थित शौचालयों में गंदगी का आलम है। गोकल गेट पर बने शौचालय में सफाई का अभाव है। महाराणा प्रताप चौक के पास व बारा हजारी में बनाए गए शौचालय की हालत दयनीय है। शहर में पांच स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट रखे गए थे जो अब खराब हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद की ओर से दिसंबर 2024 में 44 लाख 62 हजार रुपये की लागत से 22 शौचालयों और 7 यूरिनल स्पॉट की मरम्मत करवाने के लिए टेंडर जारी किया गया था। कार्य हुआ भी लेकिन खानापूर्ति ही की गई। शौचालयों की दशा में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। इनका रखरखाव और साफ-सफाई का काम एक ठेकेदार को सौंपा गया था।
लंबे समय से इन शौचालयों की स्थिति बेहद खराब पाई जा रही थी। जगह-जगह गंदगी, दुर्गंध और पानी की किल्लत जैसी समस्याओं को लेकर नागरिक लगातार शिकायत कर रहे थे। शहर के कई शौचालयों में टंकियां टूटी, नल और फ्लश खराब और सीटें भी जर्जर हैं। इसे लेकर ठेकेदार को हटा भी दिया गया था। शहर के लोगों ने जल्द बदहाल शौचालयों की दशा सुधारने की मांग की है।
इंसेट
शहर में बनेंगे आधुनिक शौचालय
शहर में 30.66 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो एस्पिरेशनल शौचालय का निर्माण कराने की तैयारी हो रही है। इसके लिए राव तुलाराम पार्क और सिविल अस्पताल के पास स्थान चयनित किया गया है। वहीं बावल में भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक एस्पिरेशनल शौचालय का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। इस पर 14.32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
वर्जन:
शौचालय जल्द सुधरे जाएंगे। जिन जगहों पर शौचालयों में गंदगी है उन्हें साफ करवा दिया जाएगा। लोगों को आने वाले दिनों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।-पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी

महाराणा प्रताप चौक के पास बदहाल पड़ा शौचालय। संवाद

महाराणा प्रताप चौक के पास बदहाल पड़ा शौचालय। संवाद