{"_id":"69483423b9d8bf3dc90c215a","slug":"the-organization-has-created-a-distinct-identity-by-implementing-every-campaign-of-the-party-on-the-ground-dr-vandana-rewari-news-c-198-1-rew1001-230782-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"पार्टी के प्रत्येक अभियान को धरातल पर उतार संगठन ने अलग पहचान बनाई : डॉ. वंदना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पार्टी के प्रत्येक अभियान को धरातल पर उतार संगठन ने अलग पहचान बनाई : डॉ. वंदना
विज्ञापन
बैठक में पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली का स्वागत करते नेता। स्रोत : प्रवक्ता
विज्ञापन
रेवाड़ी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करने को लेकर जिला कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने की।
बैठक के प्रथम सत्र में जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने भाजपा द्वारा बीते समय में किए गए संगठनात्मक और सामाजिक कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी संगठन ने पार्टी के प्रत्येक अभियान को धरातल पर उतारते हुए प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन और जिला मुख्यालय पर आयोजित हरियाणा दिवस समारोह की सफलता का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं की सराहना की। डॉ. पोपली ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में संगठन की भूमिका सराहनीय रही है।
जिला प्रभारी नसीम अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि रेवाड़ी भाजपा की कार्यकारिणी ने यह साबित कर दिया है कि जब संगठन एकजुट होकर काम करता है तो विपक्ष का कोई भी दुष्प्रचार टिक नहीं पाता।
उन्होंने कहा कि संगठन की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ताओं का अनुशासन और सेवाभाव है और रेवाड़ी भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एसआईआर विषय को सभी ने सुना
बैठक के दौरान एक विशेष सत्र में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में एसआईआर विषय पर दिए गए भाषण की लघु वीडियो क्लिप भी दिखाई गई जिसे सभी सदस्यों ने देखा और समझा। वरिष्ठ नेता वीर कुमार ने अपने लंबे राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल एक नारा नहीं बल्कि परिवार से लेकर राष्ट्र तक को मजबूत करने की प्रक्रिया है। मंच संचालन जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल ने किया। जिला महामंत्री कुलदीप चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Trending Videos
बैठक के प्रथम सत्र में जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने भाजपा द्वारा बीते समय में किए गए संगठनात्मक और सामाजिक कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी संगठन ने पार्टी के प्रत्येक अभियान को धरातल पर उतारते हुए प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आत्मनिर्भर भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन और जिला मुख्यालय पर आयोजित हरियाणा दिवस समारोह की सफलता का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं की सराहना की। डॉ. पोपली ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में संगठन की भूमिका सराहनीय रही है।
जिला प्रभारी नसीम अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि रेवाड़ी भाजपा की कार्यकारिणी ने यह साबित कर दिया है कि जब संगठन एकजुट होकर काम करता है तो विपक्ष का कोई भी दुष्प्रचार टिक नहीं पाता।
उन्होंने कहा कि संगठन की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ताओं का अनुशासन और सेवाभाव है और रेवाड़ी भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एसआईआर विषय को सभी ने सुना
बैठक के दौरान एक विशेष सत्र में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में एसआईआर विषय पर दिए गए भाषण की लघु वीडियो क्लिप भी दिखाई गई जिसे सभी सदस्यों ने देखा और समझा। वरिष्ठ नेता वीर कुमार ने अपने लंबे राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल एक नारा नहीं बल्कि परिवार से लेकर राष्ट्र तक को मजबूत करने की प्रक्रिया है। मंच संचालन जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल ने किया। जिला महामंत्री कुलदीप चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।