{"_id":"6925f0e897945c4080014710","slug":"the-quality-and-supply-of-mid-day-meals-will-be-fine-rewari-news-c-198-1-rew1001-229482-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मिड-डे मील की गुणवत्ता और आपूर्ति व्यवस्था होगी ठीक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मिड-डे मील की गुणवत्ता और आपूर्ति व्यवस्था होगी ठीक
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले में अब मिड-डे मील की गुणवत्ता और आपूर्ति व्यवस्था ठीक होगी। बाल वाटिका से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए मिड-डे मील तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली सभी आवश्यक सामग्री हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज काॅरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खरीदी जाएगी।
जिले में 638 मिड-डे मील केंद्र हैं। विद्यालयों की आवश्यकता अनुसार सामग्री की आपूर्ति अब सीधे स्कूलों में की जाएगी। इससे पहले आवश्यक सामग्री की खरीद स्कूल स्तर पर की जाती थी जिससे कई बार गुणवत्ता में असमानता और खरीद में देरी की शिकायतें सामने आती थीं।
नई व्यवस्था से न केवल सामग्री की गुणवत्ता बेहतर होगी बल्कि समय पर उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। मौलिक शिक्षा अधिकारी को एग्रीमेंट की प्रति भेजते हुए निर्देश दिए गए हैं कि वे इसके अनुसार आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रियल काॅरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से सामग्री उपलब्ध होने से पारदर्शिता बढ़ेगी, लागत नियंत्रित रहेगी और स्कूलों को खरीद संबंधी प्रक्रिया में समय भी बचेगा। निर्देशों के अनुसार सभी संबंधित अधिकारी एग्रीमेंट की शर्तों का पालन करते हुए प्रक्रिया को प्रभावी रूप से लागू करें ताकि मिड-डे मील योजना का लाभ बच्चों तक बेहतर रूप में पहुंच सके।
-- -- -- -- -- -- --
एग्रो इंडस्ट्रीज के साथ एक साल के लिए समझौता किया
एग्रो इंडस्ट्रीज के साथ एक साल के लिए समझौता किया गया है। इस दौरान चावल, दाल, तेल, मसाले, नमक और अन्य जरूरी सामग्री सीधे एग्रो इंडस्ट्रीज के स्टोर से सरकारी स्कूलों तक भेजी जाएगी। हर सामग्री को भेजने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी। पहले कई जगहों से सामग्री की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलती थीं। नई व्यवस्था से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इससे भोजन की गुणवत्ता सुधरेगी, पारदर्शिता बढ़ेगी और बच्चों को अधिक पौष्टिक खाना मिलेगा।
Trending Videos
जिले में 638 मिड-डे मील केंद्र हैं। विद्यालयों की आवश्यकता अनुसार सामग्री की आपूर्ति अब सीधे स्कूलों में की जाएगी। इससे पहले आवश्यक सामग्री की खरीद स्कूल स्तर पर की जाती थी जिससे कई बार गुणवत्ता में असमानता और खरीद में देरी की शिकायतें सामने आती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई व्यवस्था से न केवल सामग्री की गुणवत्ता बेहतर होगी बल्कि समय पर उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। मौलिक शिक्षा अधिकारी को एग्रीमेंट की प्रति भेजते हुए निर्देश दिए गए हैं कि वे इसके अनुसार आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रियल काॅरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से सामग्री उपलब्ध होने से पारदर्शिता बढ़ेगी, लागत नियंत्रित रहेगी और स्कूलों को खरीद संबंधी प्रक्रिया में समय भी बचेगा। निर्देशों के अनुसार सभी संबंधित अधिकारी एग्रीमेंट की शर्तों का पालन करते हुए प्रक्रिया को प्रभावी रूप से लागू करें ताकि मिड-डे मील योजना का लाभ बच्चों तक बेहतर रूप में पहुंच सके।
एग्रो इंडस्ट्रीज के साथ एक साल के लिए समझौता किया
एग्रो इंडस्ट्रीज के साथ एक साल के लिए समझौता किया गया है। इस दौरान चावल, दाल, तेल, मसाले, नमक और अन्य जरूरी सामग्री सीधे एग्रो इंडस्ट्रीज के स्टोर से सरकारी स्कूलों तक भेजी जाएगी। हर सामग्री को भेजने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी। पहले कई जगहों से सामग्री की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलती थीं। नई व्यवस्था से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इससे भोजन की गुणवत्ता सुधरेगी, पारदर्शिता बढ़ेगी और बच्चों को अधिक पौष्टिक खाना मिलेगा।