{"_id":"695f5235c3e8430cc6055e2d","slug":"theft-took-place-in-18-shops-in-rewari-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: चोरों ने तोड़े 18 दुकानों के ताले, लाखों रुपये का सामान किया चोरी; सीसीटीवी में हुए कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: चोरों ने तोड़े 18 दुकानों के ताले, लाखों रुपये का सामान किया चोरी; सीसीटीवी में हुए कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने 18 दुकानों के ताले तोड़ लिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकानदारों ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
खोरी बस स्टैंड पर चोरों ने 18 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सामान और नकदी चोरी कर ली। तीन दिनों में जिले में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात हुई है। तीन नकाबपोश चोर सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
अच्छी मार्केट में हुई चोरी
जैसलमेर नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे खोरी बस स्टैंड पर अच्छी मार्केट बनी हुई है। रात को दुकान बंद करने के बाद दुकानदार अपने घर चले गए। वीरवार सुबह दुकानदारों ने दुकानों पर आना शुरू किया, तो उनके होश उड़ गए। दुकान के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने एक के बाद एक 18 दुकानों को अपना निशाना बनाया। इनमें हार्डवेयर की दुकान, लाइब्रेरी, साइकिल की दुकान, रेडिमेड कपड़ों की दुकान, मेडिकल स्टोर और कई अन्य दुकानें शामिल हैं। एक-दूसरे को सूचना देने के बाद सभी दुकानदार बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाखों रुपये का सामान किया चोरी
पुलिस को सूचना देने के बाद कुंड पुलिस चौकी से कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दुकानों में रात के समय कैश ज्यादा नहीं होने के कारण चोर नकदी की ज्यादा चोरी नहीं कर पाए, लेकिन दुकानों से करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरों ने इतनी दुकानों में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
बस स्टैंड पर कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। चोरों ने कई कैमरों की वायर तक काट दी। इसके बावजूद कुछ कैमरों में वारदात कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश चोर हाथ में कटर व चोरी का अन्य सामान लेकर मार्केट में प्रवेश करते व चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करवाने के प्रयास कर रही है।
पुलिस को सूचना देने के बाद कुंड पुलिस चौकी से कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दुकानों में रात के समय कैश ज्यादा नहीं होने के कारण चोर नकदी की ज्यादा चोरी नहीं कर पाए, लेकिन दुकानों से करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरों ने इतनी दुकानों में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
बस स्टैंड पर कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। चोरों ने कई कैमरों की वायर तक काट दी। इसके बावजूद कुछ कैमरों में वारदात कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश चोर हाथ में कटर व चोरी का अन्य सामान लेकर मार्केट में प्रवेश करते व चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करवाने के प्रयास कर रही है।