{"_id":"6945a4020a8a9353cc0eae99","slug":"two-accused-arrested-in-a-fraud-case-involving-rs-120-lakh-rewari-news-c-198-1-rew1001-230663-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 1.20 लाख रुपये की ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 1.20 लाख रुपये की ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
पकड़े गए दोनों आरोपी। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने सितंबर में एक युवती से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लगभग 1.20 लाख रुपये की ठगी मामले में दो आरोपियों पंजाब के जिला फिरोजपुर के गांव मल्लनवाला निवासी गुरप्रीत सिंह और दिलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
मोहल्ला गांधी नगर निवासी मीनाक्षी ने शिकायत बताया था कि 10 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा था। उसने व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। मैसेज के जवाब में उसे ऑनलाइन टास्क के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी गई। बताया गया कि ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही उसे टास्क करना है। इसके लिए उसे पैसे जमा कराने होंगे। उसने शुरू में 100, 200, 500 और 800 रुपये बताए गए नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए।
उसे पैसे वापस देने के बजाय और अधिक पैसे जमा कराने के लिए दबाव बनाया। उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 1 लाख 19 हजार 972 रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब उसने पैसा वापस देने को कहा तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरप्रीत सिंह के बैंक खाते में ठगी के 20 हजार 600 रुपये ट्रांसफर हुए जबकि दिलजीत सिंह ने साइबर ठगों को खाता मुहैया कराने में मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
Trending Videos
मोहल्ला गांधी नगर निवासी मीनाक्षी ने शिकायत बताया था कि 10 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा था। उसने व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। मैसेज के जवाब में उसे ऑनलाइन टास्क के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी गई। बताया गया कि ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही उसे टास्क करना है। इसके लिए उसे पैसे जमा कराने होंगे। उसने शुरू में 100, 200, 500 और 800 रुपये बताए गए नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे पैसे वापस देने के बजाय और अधिक पैसे जमा कराने के लिए दबाव बनाया। उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 1 लाख 19 हजार 972 रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब उसने पैसा वापस देने को कहा तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरप्रीत सिंह के बैंक खाते में ठगी के 20 हजार 600 रुपये ट्रांसफर हुए जबकि दिलजीत सिंह ने साइबर ठगों को खाता मुहैया कराने में मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।